11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

12 वर्षों का इंतजार हुआ खत्म, लोगों को मिलेगा शहरी जलापूर्ति योजना का लाभ

पाकुड़ नगर. पाकुड़ के लोगों के लिए अच्छी खबर है. एक दशक से लंबित शहरी जलापूर्ति योजना का कार्य लगभग पूरा हो चुका है, और जल्द ही शहरवासियों को इसका लाभ मिलने लगेगा.

पाकुड़ नगर. पाकुड़ के लोगों के लिए अच्छी खबर है. एक दशक से लंबित शहरी जलापूर्ति योजना का कार्य लगभग पूरा हो चुका है, और जल्द ही शहरवासियों को इसका लाभ मिलने लगेगा. हालांकि इस योजना का लाभ पाने के लिए शहरवासियों को 12 साल का इंतजार करना पड़ा. नगर विकास विभाग की ओर से 2013 में 40.34 करोड़ की लागत से इस योजना की शुरुआत की गयी थी. इसे 2017 तक पूरा किया जाना था, लेकिन विभिन्न कारणों से परियोजना में देरी होती रही. पिछले साल अगस्त में पश्चिम बंगाल के पोट्ठीमारी फीडर कैनाल से शहर के बल्लभरपुर स्थित ट्रीटमेंट प्लांट में पानी पहुंचाया गया था. वहां से जल फिल्टर कर कलिकापुर स्थित जलमीनार और तांतीपाड़ा पंपिंग स्टेशन तक भेजा जा चुका है. साथ ही बल्लभपुर और कलिकापुर में शहरी जलापूर्ति योजना का ट्रायल सफलतापूर्वक पूरा हो चुका है. इलाकों के लिए नगर परिषद की ओर से पानी के कनेक्शन के लिए आवेदन लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. हालांकि बाजार समिति प्रांगण के जलमीनार और राज हाइस्कूल परिसर स्थित जलमीनार में पेयजल पहुंचाने का काम अब भी जारी है. इन इलाकों में कई जगह पाइपलाइन का भी काम किया जा रहा है. अंतिम चरण के कार्य तेजी से पूरे किए जा रहे हैं. शहर के कई हिस्सों में वर्षों से जल संकट की समस्या बनी हुई थी. स्थानीय लोग टैंकरों और हैंडपंपों पर निर्भर थे. इस योजना के पूरा होते ही हजारों घरों में स्वच्छ पेयजल पहुंच सकेगा, जिससे जल संकट काफी हद तक समाप्त हो जायेगा. वर्षों से इंतजार कर रहे नागरिकों के लिए यह योजना किसी बड़ी राहत से कम नहीं है.

बीपीएल धारी को निशुल्क मिलेगा कनेक्शन

नगर परिषद के अनुसार जल कनेक्शन के लिए आवेदकों को नगर परिषद की होल्डिंग रसीद और पंजीकृत प्लंबर की ओर से तैयार नक्शा प्रस्तुत करना होगा. 1000 स्क्वायर फीट तक के कनेक्शन के लिए 7,000 रुपये निर्धारित किए गए हैं, जबकि गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वालों के लिए जल संचयन निशुल्क होगा. अवैध रूप से जल संचयन करने पर 4,000 से 10,000 रुपये तक का जुर्माना भी लगाया जायेगा.

बोले ईई

बल्लभपुर और कलिकापुर में योजना का काम पूरा कर लिया गया है. बाजार समिति प्रांगण के जलमीनार और राज हाइस्कूल परिसर स्थित जलमीनार में पेयजल पहुंचाने का काम जारी है, जल्द ही इन इलाकों में भी काम पूरा कर लिया जायेगा.

-राहुल कुमार श्रीवास्तव, ईई, पीएचइडी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel