महेशपुर. प्रखंड कार्यालय के सभागार में बीडीओ सिद्धार्थ शंकर यादव ने मंगलवार को आवास योजना की समीक्षा की. बैठक में आवास प्लस 2.0 में सर्वे कर नाम जोड़ने के लिए कर्मियों के साथ चर्चा की. बीडीओ ने बताया कि सभी पंचायतों में योग्य लाभुक जो छूटे हुए हैं वैसे परिवारों का नाम जोड़ने का कार्य करेंगे. उन्होंने कर्मियों को हिदायत देते हुए कहा कि नये परिवारों के नाम जोड़ने में पारदर्शिता बरतनी होगी. किसी भी सूरत में योग्य व्यक्ति नाम जोड़वाने से वंचित नहीं रहना चाहिए. उन्होंने जेएसएलपीएस की दीदियां भी आवास प्लस 2.0 के योग्य लाभुक की जानकारी से संबंधित पंचायत सचिवों को सूचना देंगी. इसके बाद पंचायत सचिव सर्वे कर योग्य लाभुकों को आवास प्लस 2.0 में जोड़कर प्रखंड कार्यालय में रिपोर्ट करेंगे. मौके पर बीपीआरओ प्रसेनजित मंडल, प्रखंड आवास समन्वयक देवाशीष दास, सचिव व जेएसएलपीएस के दीदी भी मौजूद थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

