प्रतिनिधि, लिट्टीपाड़ा: थाना क्षेत्र में बुधवार को दो अलग-अलग स्थानों पर सड़क हादसों में कुल सात लोग घायल हो गए. इनमें चार की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए पाकुड़ रेफर किया गया है. पहली घटना लिट्टीपाड़ा-हिरणपुर मुख्य सड़क पर नवाडीह के समीप हुई, जहां तेज रफ्तार ट्रैक्टर का हीच टूट जाने के कारण ट्रैक्टर की ट्रॉली सड़क से नीचे चली गई. हादसे में ट्रॉली में सवार राजकुमार टुडू (11), सुमित टुडू (20), बाबूराम मुर्मू (12), मंशा मुर्मू (40) एवं साहबराम मुर्मू घायल हो गए. दूसरी घटना करिओडीह के समीप घटी, जहां लिट्टीपाड़ा-हिरणपुर मुख्य सड़क पर खड़ी एक हाइवा में तेज रफ्तार टेम्पो ने पीछे से टक्कर मार दी. इस हादसे में टेम्पो चालक शंकर मुर्मू (32) और मंगल मरांडी (38) घायल हो गए. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और सभी घायलों को सीएचसी लिट्टीपाड़ा पहुंचाया गया. वहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने गंभीर रूप से घायल मंगल मरांडी, शंकर मुर्मू, बाबूराम मुर्मू और राजकुमार टुडू को बेहतर इलाज के लिए पाकुड़ रेफर कर दिया.इस संबंध में लिट्टीपाड़ा थाना प्रभारी अनिल पंडित ने बताया कि दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में कुल सात लोग घायल हुए हैं, जिनमें से चार की हालत चिंताजनक है. उन्होंने कहा कि दोनों मामलों की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है