20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

युवा समाज और राष्ट्र के उत्थान में योगदान दें : पद्मश्री अशोक भगत

युवा समाज और राष्ट्र के उत्थान में योगदान दें : पद्मश्री अशोक भगत

लोहरदगा़ विकास भारती बिशुनपुर के तत्वावधान में आयोजित 41वां कार्तिक उरांव साइकिल रेस का उद्घाटन बक्शीडीपा मैदान में दीप प्रज्वलन एवं राष्ट्रगीत के साथ हुआ. उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए सचिव पद्मश्री अशोक भगत ने कहा कि यह साइकिल रेस युवाओं को देशभक्ति, सामाजिक कर्तव्य और राष्ट्रसेवा से जोड़ने का सशक्त माध्यम है. उन्होंने झारखंड के महान व्यक्तित्वों जतरा टाना भगत और कार्तिक उरांव से प्रेरणा लेकर समाज और राष्ट्र के उत्थान में योगदान देने का आह्वान किया. मुख्य अतिथि झारखंड प्रांत संघचालक सच्चिदानंद लाल अग्रवाल ने कहा कि समाज और राष्ट्र सर्वोपरि हैं और इसके लिए समर्पण आवश्यक है. उन्होंने युवाओं से सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग लेने का आग्रह किया. पूर्व लोकसभा सांसद सुदर्शन भगत ने कहा कि ऐसे आयोजनों से युवाओं में प्रतियोगिता, अनुशासन और समाजसेवा की भावना विकसित होती है. कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष मनीर उरांव, भिखारी भगत समेत अनेक अतिथि उपस्थित थे. संचालन प्रणव पाठक ने किया और धन्यवाद ज्ञापन देवेंद्र मंडल ने किया. विजयी प्रतिभागी : बालक वर्ग में प्रथम राम विलास पासवान, द्वितीय तेतरु गोप, तृतीय फगुआ उरांव, बालिका वर्ग में प्रथम नीमा कुमारी, द्वितीय नीलम कुमारी, तृतीय अंजू कुमारी रहे. कुल मिलाकर कार्यक्रम ने युवाओं में उत्साह और राष्ट्रीय भावना का संचार किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel