फोटो दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ करते अतिथि सेन्हा. उगरा पंचायत भवन के समीप बगीचा और झालजमीरा पंचायत अन्तर्गत प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय गगेया के मैदान में सेवा अधिकार सप्ताह के तहत आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ जिला परिषद सदस्य राधा तिर्की, डीपीएम संजय गुप्ता, सांसद प्रतिनिधि नंदकिशोर शुक्ला, बीडीओ संग्राम मुर्मू, पंचायत समिति सदस्य अफसाना खातून और मुखिया बसंती देवी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया. जनता दरबार में मुख्यमंत्री पशुधन, बिरसा हरित ग्राम, मनरेगा, जॉब कार्ड, स्वास्थ्य विभाग, मुख्यमंत्री सर्वजन पेंशन, बिरसा सिंचाई संवर्धन कूप योजना, बिजली माफी, पेयजल एवं स्वच्छता, आंगनबाड़ी पोषण आहार सहित विभिन्न विभागों के स्टॉल लगाये गये. ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं प्रखंड प्रशासन को बतायी. जिप सदस्य राधा तिर्की ने कहा कि योग्य लाभुकों को प्राथमिकता के आधार पर योजनाओं का लाभ दिया जायेगा और सभी आवेदनों का सत्यापन कर लाभुकों को जोड़ा जायेगा. कार्यक्रम में वृद्धों के बीच कंबल, धोती और साड़ी का वितरण किया गया. स्वास्थ्य विभाग ने 130 ग्रामीण मरीजों का इलाज कर दवा उपलब्ध कराई. मौके पर बीपीओ रघुनाथ मुंडा, पंचायत सचिव आरती चरमाखो, पशुपालन विभाग के डॉ. रोहित कुमार, अजय कुमार वर्मा, विशाल कुमार समेत अन्य प्रखंड व अंचल कर्मी उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

