23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अज्ञात बोलेरो की चपेट में आने से बाइक सवार दो लोग घायल, एक रेफर

अज्ञात बोलेरो की चपेट में आने से बाइक सवार दो लोग घायल, एक रेफर

सेन्हा. सेन्हा थाना क्षेत्र के भड़गांव ईंट भट्ठा के पास एनएच-143ए लोहरदगा-गुमला मुख्य मार्ग पर देर शाम एक अज्ञात बोलेरो की चपेट में आने से दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों की पहचान नौदी निवासी स्व़ सोमराज उरांव के 22 वर्षीय पुत्र बालकिशुन उरांव और मुर्की निवासी स्व़ वसुआ उरांव के 40 वर्षीय पुत्र सुकेश उरांव के रूप में की गयी है. जानकारी के अनुसार, दोनों युवक बाइक (संख्या जेएच-08एच-2169) से सेरेंगदाग थाना क्षेत्र के तुईमु झांपी पथल गांव से नौदी लौट रहे थे. इसी दौरान भड़गांव ईंट भट्ठा के समीप एक तेज रफ्तार अज्ञात बोलेरो ने उन्हें धक्का मार दिया. हादसे में दोनों सड़क पर गिर घायल हो गये. घटना की सूचना पर स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुंचे. बालकिशुन को सेन्हा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल लोहरदगा रेफर किया गया. वहीं, सुकेश का इलाज स्थानीय स्तर पर किया जा रहा है. दोनों की स्थिति फिलहाल खतरे से बाहर बतायी जा रही है. पुलिस क्षतिग्रस्त बाइक को जब्त कर थाना ले गयी और फरार बोलेरो वाहन व चालक की तलाश में जुट गयी है. फरार वारंटी गिरफ्तार, जेल

कुड़ू़ व्यवहार न्यायालय लोहरदगा से निर्गत गिरफ्तारी वारंट के बाद कुड़ू पुलिस ने फरार वारंटी थाना क्षेत्र के जिंगी गांव निवासी पहलू महली को गिरफ्तार कर लोहरदगा जेल भेज दिया. थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध निर्गत स्थायी वारंट के आलोक में वारंटी को गिरफ्तार कर अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी लोहरदगा के न्यायालय में भेजा गया है. उक्त वारंटी कई सालों से फरार चल रहा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel