सेन्हा. सेन्हा थाना क्षेत्र के बरही टंगरा टोली गांव में 42 वर्षीय अनिल उरांव ने शनिवार देर रात अपने ही गांव में एक रोली के पेड़ से रस्सी के सहारे फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. घटना के समय घर के सभी सदस्य अपने-अपने कमरों में सो रहे थे. पुलिस के अनुसार, अनिल की मानसिक स्थिति पिछले करीब तीन वर्षों से ठीक नहीं थी और उसका इलाज रांची के मानसिक आरोग्यशाला में चल रहा था. आशंका जतायी जा रही है कि मानसिक स्थिति ठीक न होने के कारण ही उसने यह कदम उठाया. सेन्हा पुलिस को सूचना मिलते ही, एएसआइ जमशेद खान दलबल के साथ तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में ले लिया. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लोहरदगा भेज दिया गया है और पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गयी है. फिलहाल, आत्महत्या का मुख्य कारण मानसिक स्थिति खराब होना बताया जा रहा है. हालांकि स्थानीय पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है