लोहरदगा. उपायुक्त डॉ. कुमार ताराचंद ने आइआइटी-जेइइ एडवांस परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले जिले के तीन मेधावी छात्र-छात्राओं को बुधवार को सम्मानित किया. वीर पोद्दार (ऑल इंडिया रैंक 3401), सात्विक गुप्ता (ऑल इंडिया रैंक 10900) और प्रशंसा प्रिया (ऑल इंडिया रैंक 15930) को शॉल ओढ़ाकर और स्मृति चिन्ह देकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. इस अवसर पर उनके माता-पिता और अभिभावक भी उपस्थित थे, जिनकी कड़ी मेहनत और त्याग की सराहना की. उपायुक्त ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा, आप सभी ने जो स्थान हासिल किया है, वह आपकी कड़ी मेहनत और आपके माता-पिता व अभिभावकों के त्याग का प्रतिफल है. उन्होंने सभी सफल अभ्यर्थियों से मन लगाकर इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने का आह्वान किया. डॉ. ताराचंद ने इस बात पर जोर दिया कि आज देश को बेहतरीन इंजीनियरों की आवश्यकता है, क्योंकि देश के विकास में इंजीनियरों की हमेशा से बड़ी भूमिका रही है. उन्होंने भारत के महान इंजीनियर सर एम. विश्वेश्वरैया का उदाहरण दिया, जिन्होंने इंजीनियरिंग और बुनियादी ढांचे के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया था और जिनकी याद में हर साल इंजीनियर्स डे मनाया जाता है. उपायुक्त ने कहा कि आज भी युवाओं में इंजीनियरिंग के क्षेत्र में करियर बनाने का काफी क्रेज है. उन्होंने सभी सम्मानित छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की और उन्हें दूसरे छात्रों को भी प्रेरित करने का संदेश दिया. इस अवसर पर अपर समाहर्ता जीतेंद्र मुंडा, अनुमंडल पदाधिकारी अमित कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी धीरज ठाकुर, जिला शिक्षा पदाधिकारी अभिजीत कुमार समेत अन्य पदाधिकारी भी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है