21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

टैलेंट हंट अभियान की शुरुआत. हर स्तर पर तैयार होगी सशक्त प्रवक्ताओं की टीम

प्रदेश कांग्रेस ने संगठन को सशक्त बनाने और पार्टी की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से पूरे देश में टैलेंट हंट अभियान की शुरुआत की है.

कांग्रेस का राष्ट्रीय प्रवक्ता बनने का सुनहरा अवसर : लाल किशोर नाथ फोटो. जानकारी देते किशोर शाहदेव एवं अन्य लोहरदगा. प्रदेश कांग्रेस ने संगठन को सशक्त बनाने और पार्टी की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से पूरे देश में टैलेंट हंट अभियान की शुरुआत की है. इस अभियान का मकसद उन प्रतिभाशाली लोगों को मंच देना है, जिनकी क्षमता अब तक सामने नहीं आ पायी है और जो राजनीति से दूर रहकर भी समाज में अपनी बौद्धिक भूमिका निभाना चाहते हैं. प्रदेश कांग्रेस मुख्य प्रवक्ता लाल किशोर नाथ शाहदेव ने लोहरदगा राजेंद्र भवन में आयोजित प्रेसवार्ता में बताया कि यह कार्यक्रम 18 नवंबर को लॉन्च किया गया है तथा पांच दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किये जायेंगे. अभियान के तहत प्रवक्ता, पैनलिस्ट, रिसर्च टीम और सोशल मीडिया टीम के लिए प्रतिभाओं का चयन किया जायेगा. चयन प्रक्रिया चार कैटेगरी में होगी और चयनित प्रतिभागियों को जोनल स्तर पर इंटरव्यू के लिए भेजा जायेगा. इंटरव्यू 11 दिसंबर से शुरू होंगे और 20 दिसंबर तक संपूर्ण प्रक्रिया पूरी कर ली जायेगी. शाहदेव ने कहा कि चयन में केवल योग्यता और प्रतिभा ही आधार होगी. आवेदनकर्ता का कांग्रेस की विचारधारा के प्रति समर्पित होना, भाषा पर मजबूत पकड़, बेहतर संवाद कौशल, राजनीतिक सजगता तथा सामान्य ज्ञान आवश्यक होगा. साथ ही संगठन को समय देने और जनता की आवाज़ बनने की क्षमता को प्राथमिकता दी जायेगी. उन्होंने इसे युवा पीढ़ी के लिए सुनहरा अवसर बताया, जिससे वे सीधे राष्ट्रीय स्तर के प्रवक्ता तक बन सकते हैं. प्रदेश में 24 जिलों को आठ जोन में विभाजित किया गया है, जिसमें लोहरदगा सातवें जोन में शामिल है. शाहदेव ने जिलास्तर पर अभियान के अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार की अपील की ताकि अधिक संख्या में युवा इस अवसर का लाभ उठा सकें. प्रेसवार्ता में पूर्व गुमला जिला अध्यक्ष सह जिला प्रभारी चैतू उरांव, पूर्व जिला उपाध्यक्ष मोहन दुबे, अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष मोजम्मिल अंसारी, जिला प्रवक्ता प्रदीप विश्वकर्मा, जिला सोशल मीडिया प्रभारी प्रकाश उराँव, युवा जिलाध्यक्ष विशाल डुंगडुंग सहित कई अन्य नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel