23.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

साइंस टॉपर रौशनी भगत को जिप सदस्य ने किया सम्मानित

झारखंड बोर्ड (जैक) द्वारा आयोजित इंटर साइंस की परीक्षा में राज्यभर में नौवां स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा रौशनी भगत को रविवार को सम्मानित किया गया

प्रतिनिधि, सेन्हा

झारखंड बोर्ड (जैक) द्वारा आयोजित इंटर साइंस की परीक्षा में राज्यभर में नौवां स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा रौशनी भगत को रविवार को सम्मानित किया गया. सम्मान समारोह का आयोजन जिला परिषद सदस्य राधा तिर्की द्वारा किया गया, जिसमें रौशनी को अंगवस्त्र, पुस्तक और मोमेटो देकर सम्मानित किया गया. रौशनी भगत, जो कि प्रखंड क्षेत्र के तोड़ार पखनटोली निवासी इंद्रपाल भगत और शिला भगत की पुत्री ने नंदलाल प्लस टू विद्यालय की छात्रा के रूप में इंटर साइंस परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया. उसकी इस उपलब्धि ने न केवल परिवार, बल्कि पूरा गांव और जिला को गौरवान्वित किया है. रौशनी भगत की सफलता से यह साबित होता है कि प्रतिभा संसाधनों की मोहताज नहीं होती. सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्र से निकलकर राज्य टॉपर बनना अपने आप में बड़ी उपलब्धि है. उन्होंने आगे कहा कि प्रशासन और जनप्रतिनिधि के रूप में वह ऐसे होनहार विद्यार्थियों को हर संभव सहयोग देने को तैयार हैं. साथ ही, अन्य ग्रामीण बच्चों को भी रौशनी से प्रेरणा लेने की सलाह दी.इस अवसर पर रौशनी के माता-पिता इंद्रपाल भगत व शिला भगत, साथ ही शिक्षक गंगा उरांव, अभिराम कच्छप तथा गांव के कई अन्य ग्रामीण मौजूद थे. सभी ने रौशनी की सफलता पर हर्ष व्यक्त करते हुए उसे जीवन के लिए शुभकामनाएं दीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel