21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रेल यात्रियों की सुरक्षा को लेकर आरपीएफ ने चलाया जागरूकता अभियान

रेल यात्रियों की सुरक्षा को लेकर आरपीएफ ने चलाया जागरूकता अभियान

लोहरदगा़ लोहरदगा रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ पोस्ट के अधिकारियों और कर्मियों ने यात्रियों के बीच जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया. इस कार्यक्रम का उद्देश्य सुरक्षित यात्रा और रेलवे संपत्ति की सुरक्षा को लेकर यात्रियों में जागरूकता बढ़ाना था. आरपीएफ कर्मियों ने यात्रियों को बताया कि चलती ट्रेन में चढ़ना या उतरना अत्यंत खतरनाक होता है, इसलिए ऐसा करने से बचें. फुटबोर्ड पर खड़े होकर यात्रा करना स्वयं और दूसरों दोनों के लिए जोखिमपूर्ण है. यात्रियों को यह भी सलाह दी गयी कि किसी अज्ञात व्यक्ति से खाद्य या पेय पदार्थ न लें, क्योंकि इससे खतरा हो सकता है. आरपीएफ कर्मियों ने लोगों से अपील की कि वे पत्थरबाजी जैसी असामाजिक गतिविधियों से दूर रहें और ऐसी कोई भी घटना होने पर तुरंत रेलवे प्रशासन को सूचित करें. यात्रियों को रेलवे सुरक्षा हेल्पलाइन नंबर 139 की जानकारी दी गयी और बताया गया कि किसी भी आपात स्थिति में इस नंबर पर तुरंत संपर्क करें. कार्यक्रम के माध्यम से आरपीएफ ने यात्रियों से सहयोग की अपील की ताकि सभी के लिए सुरक्षित, सहज और जिम्मेदार रेल यात्रा सुनिश्चित की जा सके. रन फॉर यूनिटी के जरिये एकता का संदेश दिया

सेन्हा. राष्ट्रीय एकता दिवस पर लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती मनायी गयी. इस मौके पर रन फॉर यूनिटी का आयोजन पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय जोगना और थाना परिसर से किया गया. कार्यक्रम का उद्देश्य समुदायों के बीच एकता का भाव स्थापित करना था. पुलिस जवानों ने सेन्हा थाना परिसर से जोगना मोड़ और रामनगर तक दौड़ लगायी. वहीं, नवोदय विद्यालय में वर्षा के कारण परिसर में ही दौड़ आयोजित हुई, जिसमें पुलिस जवानों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. प्राचार्य अवनीश चंद्र झा ने कहा कि सरदार पटेल का जीवन राष्ट्र और समाज को एक सूत्र में बांधने का उदाहरण है. उनका संदेश आज भी एकता, समरसता और राष्ट्रीय एकजुटता की प्रेरणा देता है. मौके पर थाना प्रभारी वारिश हुसैन, रविकांत प्रसाद, गोवर्धन तुरी, अशर्फी बहेलिया और दयानंद सरस्वती उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel