लोहरदगा़ राष्ट्रसेवा और एकता के दो प्रतीक भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि तथा भारत रत्न पूर्व उपप्रधानमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर लोहरदगा जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में श्रद्धांजलि सभा एवं विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष मोजम्मिल अंसारी ने की. कार्यक्रम की शुरुआत दोनों महान विभूतियों के चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन के साथ हुई. कांग्रेसजनों ने उनके योगदान को याद करते हुए उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया. इस अवसर पर मोजम्मिल अंसारी ने कहा कि स्व. इंदिरा गांधी और सरदार वल्लभ भाई पटेल भारतीय इतिहास के ऐसे अमर नायक हैं, जिनके बिना भारत की कल्पना अधूरी है. उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी जी लौह-इच्छाशक्ति, साहस और नेतृत्व की प्रतिमूर्ति थीं. उन्होंने हमेशा देशहित को सर्वोपरि रखा. बैंकों का राष्ट्रीयकरण, हरित क्रांति और आत्मनिर्भर भारत की दिशा में उनके कदम ऐतिहासिक रहे. उन्होंने भारत को वैश्विक मंच पर सशक्त पहचान दिलायी और महिलाओं के सशक्तिकरण की मिसाल कायम की. सरदार वल्लभ भाई पटेल को याद करते हुए उन्होंने कहा कि उन्होंने भारत की एकता और अखंडता की नींव रखी. 562 रियासतों को एक राष्ट्र के सूत्र में पिरोकर उन्होंने असंभव को संभव किया. उनका दृढ़ निश्चय, राष्ट्रनिष्ठा और दूरदृष्टि आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा स्रोत है. अंसारी ने कहा कि दोनों महान नेताओं का जीवन त्याग, समर्पण और सेवा की मिसाल है. आज उनके आदर्श हमें सशक्त, एकजुट और प्रगतिशील भारत के निर्माण का मार्ग दिखाते हैं. मौके पर पूर्व जिला कमेटी के उपाध्यक्ष मोहन दुबे, पूर्व जिला महासचिव शाहिद अहमद बेलू, सांसद प्रतिनिधि साजिद अहमद चंगू, संयोजक संदीप कुमार गुप्ता, जिला सोशल मीडिया प्रभारी प्रकाश उरांव, अल्पसंख्यक प्रदेश महासचिव सगीर अंसारी, पूर्व जिला महासचिव एवं अल्पसंख्यक प्रदेश सचिव हाजी सिकंदर, संतोष महतो, मनौवर आलम और जिलाध्यक्ष सेवादल शंभू प्रजापति सहित काफी संख्या में कांग्रेसजनों ने भाग लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

