36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

सरना कोड लागू करने की मांग को लेकर पदयात्रा तथा मानव श्रृंखला बनायी गयी

सरना कोड को लेकर लोहदगा में

लोहरदगा : जनगणना कॉलम में सरना कोड लागू करने की मांग को लेकर राजी पड़हा सरना प्रार्थना सभा, आदिवासी छात्र संघ तथा विभिन्न आदिवासी समाजिक संगठनों के नेतृत्व में राजी पड़हा भवन से लेकर इंदिरा गांधी चौक तक मानव श्रृंखला तथा ब्लाक मोड़ से लेकर शहरी क्षेत्र में पदयात्रा करते हुए विरोध किया.

मानव श्रृंखला में आदिवासी समाज के सैकड़ों महिला,पुरुष तथा बच्चे हाथों में तख्ती लेकर शामिल थे. रैली पड़हा भवन से शुरू होकर नीचे स्टैंड, इंदिरा गांधी चौक,थाना रोड, न्यू बस पड़ाव, बाईपास रोड, प्रखंड कार्यालय चौक होकर वापस पड़हा भवन के समीप संपन्न हो गयी. रैली में आदिवासी समाज के लोग तख्तियों लिखे नारे लगाते चल रहे थे.

आदिवासी छात्र संघ की मांगों में राज्य सरकार सरना धरम कोड की अनुशंसा कर केंद्र सरकार को भेजे, आरक्षण तथा बैक लॉग के मामले को तत्काल निपटारा करे, 1932 के खतियान के अधार पर स्थानीयता , डोमेसाइल नीति स्पष्ट करें, एसएआर कोर्ट मे लंबित दखदिहानी मामले का शीघ्र निपटारा करे, आदिवासी महिला और गैर आदिवासी पुरुष से विवाह पश्चात आदिवासी ( एसटी ) को मिलन वाले आरक्षण को बंद करते हुए एसटी का दर्जा समाप्त करने का बिल पास करो समेत अन्य मांग शामिल हैं.

मौके पर जतरू उरांव, अवधेश उरांव, किशोर उरांव, सुखराम उरांव, झालो उरांव, रूपनारायण उरांव, सरस्वती उरांव, खदिया उरांव, शीला उरांव, दुबराज उरांव, राजकिशोर उरांव, अशोक उरांव, महेश उरांव, चरवा उरांव, मंगलदेव उरांव, अनिल उरांव सहित अन्य लोग मौजूद थे.

posted by : sameer oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें