10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

धीरज प्रसाद ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से भेंट की

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू ने दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से शिष्टाचार भेंट की.

फोटो. राष्ट्रीय अध्यक्ष से मिलते धीरज साहु लोहरदगा. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू ने दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से शिष्टाचार भेंट की. इस मुलाकात में झारखंड की मौजूदा राजनीतिक स्थिति, संगठन की मजबूती, आगामी रणनीतियां और कार्यकर्ताओं की भूमिका पर विस्तृत चर्चा हुई. इसे झारखंड में संगठन को नई ऊर्जा देने वाला कदम माना जा रहा है. श्री साहू ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के मार्गदर्शन से उनका समर्पण और सेवा की प्रतिबद्धता और सशक्त हुई है. उन्होंने कांग्रेस को केवल एक राजनीतिक दल नहीं, बल्कि विचारधारा और संवैधानिक मूल्यों की सशक्त आवाज बताया. उनका कहना था कि संगठन का मूल उद्देश्य सामाजिक न्याय, समावेशी विकास और आम जनता के अधिकारों की रक्षा करना है. आने वाले समय में संगठन को गांव-गांव, घर-घर तक पहुंचाने के लिए कार्यकर्ताओं को और संगठित किया जाएगा. विशेष रूप से युवाओं, महिलाओं और किसानों को पार्टी से जोड़ने पर जोर दिया जाएगा. राष्ट्रीय अध्यक्ष खरगे ने झारखंड संगठन की गतिविधियों पर संतोष व्यक्त किया और जमीनी स्तर पर पार्टी की पकड़ मजबूत करने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि संगठन की असली ताकत कार्यकर्ताओं की मेहनत और जनता का विश्वास है. सभी को टीम भावना के साथ काम करते हुए संविधान और लोकतंत्र की रक्षा के लिए संघर्ष करना होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel