12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एलपीएल यहां के खिलाड़ियों के लिए मिल का पत्थर साबित होगा : इस्लाम अंसारी

एलपीएल यहां के खिलाड़ियों के लिए मिल का पत्थर साबित होगा : इस्लाम अंसारी

लोहरदगा़ झारखंड आंदोलनकारी सह ट्रक ओनर एसोसिएशन के संस्थापक इस्लाम अंसारी ने सांसद सुखदेव भगत द्वारा पहली बार लोहरदगा में आयोजित लोहरदगा प्रीमियर लीग की सराहना की है. उन्होंने कहा कि इस आयोजन से जिले में खेल के प्रति नयी ऊर्जा और उत्साह का संचार हुआ है. यह प्रतियोगिता न केवल खिलाड़ियों को मंच प्रदान कर रही है, बल्कि सामाजिक एकता, सामूहिकता और स्थानीय गौरव को भी मजबूत कर रही है. इस्लाम अंसारी, जो ऑल बॉक्साइट माइंस लोडर लेबर यूनियन, झारखंड ट्रक ओनर एसोसिएशन तथा अंजुमन के पूर्व सदर भी रह चुके हैं, ने कहा कि जिला फुटबॉल संघ के तत्वावधान में आयोजित यह लीग खिलाड़ियों के लिए मील का पत्थर साबित होगा. पहली बार इस तरह का आयोजन लोहरदगा में होने से ग्रामीण क्षेत्रों की छिपी प्रतिभाओं को बड़ा मंच मिल रहा है. उन्होंने कहा कि लोहरदगा में शुरू से ही फुटबॉल के प्रति लोगों में गहरा जुनून रहा है. इस खेल में देश-विदेश के खिलाड़ियों की भागीदारी सुखदेव भगत की दूरदर्शी सोच का परिणाम है. उनके इस प्रयास से लोहरदगा खेल जगत में अपनी नयी पहचान बना रहा है. इस्लाम अंसारी ने कहा कि सुखदेव भगत सभी वर्गों को साथ लेकर चलने वाले, युवाओं के हित में सोच रखने वाले और दूरदर्शी नेता हैं. फुटबॉल प्रीमियर लीग का आयोजन करना और कांग्रेस का स्टार प्रचारक होना लोहरदगा के लिए गर्व की बात है. यह आयोजन जिले के लिए ऐतिहासिक कदम साबित होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel