12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लोहरदगा प्रीमियर लीग ने युवाओं में भरा जोश, खेल के प्रति बढ़ा उत्साह

लोहरदगा प्रीमियर लीग ने युवाओं में भरा जोश, खेल के प्रति बढ़ा उत्साह

लोहरदगा़ जिले में आयोजित लोहरदगा प्रीमियर लीग ने खेल प्रेमियों के बीच नयी ऊर्जा और उत्साह का संचार किया है. नदिया स्कूल के मिनी स्टेडियम में फुटबॉल के इस आयोजन को लेकर शहर से लेकर गांव तक लोग इसकी तारीफ कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि इस लीग ने न सिर्फ खिलाड़ियों को मंच दिया है, बल्कि लोहरदगा को खेल के क्षेत्र में नयी पहचान भी दी है. यह आयोजन जिले के विकास और एकता का प्रतीक है : फुटबॉल प्रेमी अरसद अंसारी ने कहा कि लोहरदगा प्रीमियर लीग ने युवाओं में जोश और आत्मविश्वास भर दिया है. अब यहां के खिलाड़ी बड़े स्तर पर खेलने का सपना देखने लगे हैं. लोहरदगा चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अनुप दास ने कहा कि यह आयोजन जिले के विकास और एकता का प्रतीक है. हर मैच में उमड़ रही भारी भीड़ यह दर्शाती है कि लोहरदगा में खेल के प्रति जुनून कितना गहरा है. क्रिकेट खिलाड़ी रंजीत घोष ने कहा कि पहली बार किसी टूर्नामेंट में इतनी प्रोफेशनल व्यवस्था देखी. वहीं, इम्तियाज अंसारी का कहना है कि यह लीग स्थानीय खिलाड़ियों को निखारने का अवसर दे रही है. अगर यह हर साल आयोजित हो, तो जिले से कई खिलाड़ी राज्य और राष्ट्रीय स्तर तक पहुंच सकते हैं. कलाकार हरिओम प्रजापति ने कहा कि यह केवल खेल नहीं, बल्कि सामाजिक जुड़ाव का उत्सव है. हर वर्ग के लोग मैदान में पहुंचकर खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ा रहे हैं. सांसद सुखदेव भगत का यह प्रयास सराहनीय है. ऐसी पहल से युवा नशे और नकारात्मक गतिविधियों से दूर होकर खेल के माध्यम से अनुशासन और सकारात्मकता की ओर अग्रसर हो रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel