21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अंचल थाना दिवस पर भूमि विवादों का निपटारा, कई मामलों का हुआ समाधान

अंचल थाना दिवस पर भूमि विवादों का निपटारा, कई मामलों का हुआ समाधान

सेन्हा़ अंचल थाना दिवस कार्यक्रम का आयोजन शनिवार को अंचलाधिकारी पंकज कुमार भगत की अध्यक्षता में अंचल कार्यालय परिसर में किया गया. कार्यक्रम में अंचल क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों से आये ग्रामीणों की भूमि से संबंधित समस्याओं को सुना गया और कई मामलों का समाधान भी किया गया. सुनवाई के दौरान चौकनी निवासी स्व. मंगला उरांव के पुत्र गंदूर उरांव और स्व. रामस्वरूप साहू के पुत्र विजय साहू, एकागुड़ी निवासी स्व.मंगा उरांव के पुत्र कालीचरण उरांव और सोमा उरांव, बदला निवासी स्व. जेरकु उरांव के पुत्र रवि उरांव व बबलू उरांव, स्व. निर्मल उरांव के पुत्र सोमरा उरांव तथा बक्सीडीपा टंगराटोली निवासी नेमहती केरकेट्टा और इरिक केरकेट्टा के भूमि विवाद मामलों की सुनवाई की गयी. इनमें से कई मामलों का आपसी सहमति से निपटारा किया गया. सीओ ने कहा कि अंचल थाना दिवस का मुख्य उद्देश्य भूमि विवादों का त्वरित समाधान कर लोगों को राहत देना है. उन्होंने कहा कि अगली सुनवाई में सभी पक्ष अपने-अपने भू-स्वामित्व से संबंधित दस्तावेज लेकर उपस्थित हों, ताकि सही निर्णय लिया जा सके. बिना दस्तावेज के किसी भी पक्ष को उचित निर्णय देना संभव नहीं है. इस मौके पर प्रभारी अंचल निरीक्षक सह राजस्व कर्मचारी प्रवीण साहू, नितशिखा तिर्की, विशाल सिंह, गंदूर उरांव, विजय साहू, रवि उरांव, नेमहती केरकेट्टा, इरिक केरकेट्टा और अन्य ग्रामीण उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel