18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

छठ घाटों पर व्रतियों की सुरक्षा, साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश

छठ घाटों पर व्रतियों की सुरक्षा, साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश

लोहरदगा़ छठ महापर्व को लेकर उपायुक्त डॉ ताराचंद तथा पुलिस अधीक्षक सादिक अनवर रिजवी ने नगर क्षेत्र स्थित विक्टोरिया तालाब, ठकुराइन तालाब, शंख नदी छठ घाट, सिठियो स्थित कोयल नदी छठ घाट और भक्सो छठ घाट का संयुक्त निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने 27 और 28 अक्तूबर को क्रमशः सूर्यास्त एवं सूर्योदय के समय श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए विशेष सतर्कता बरतने और सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिया. उन्होंने छठ घाटों पर व्रतियों की सुरक्षा, साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था और अन्य प्रबंधन को लेकर छठ पूजा समितियों से समन्वय बनाकर वॉलंटियर तैनात करने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने दंडाधिकारियों और पुलिस बल की पर्याप्त तैनाती करने का भी आदेश दिया ताकि किसी प्रकार की अप्रिय स्थिति न हो. निरीक्षण के दौरान छठ पूजा समितियों और स्थानीय लोगों ने भी प्रशासन को कई सुझाव दिये. उपायुक्त ने स्थानीय स्तर पर गोताखोरों की तैनाती करने, घाटों की सफाई के लिए नगर परिषद को तत्परता से कार्य करने और जल की स्वच्छता सुनिश्चित करने के निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि छठ व्रतियों को घाट तक आने-जाने में किसी प्रकार की दिक्कत न हो तथा अर्घ के समय सुरक्षा व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा जाये. उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि श्रद्धालु गहरे पानी में न उतरें, इसके लिए आवश्यक बैरिकेडिंग की व्यवस्था की जाये. निरीक्षण के दौरान अपर समाहर्ता जितेंद्र मुंडा, अनुमंडल पदाधिकारी अमित कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी श्रद्धा केरकेट्टा, नगर प्रशासक मुक्ति किड़ो, छठ पूजा समिति के सदस्य, समाजसेवी और स्थानीय लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel