21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

उर्सलाइन कॉन्वेंट में छात्राओं ने विज्ञान से बुना भविष्य का सपना

उर्सलाइन कॉन्वेंट में छात्राओं ने विज्ञान से बुना भविष्य का सपना

लोहरदगा़ उर्सलाइन कॉन्वेंट बालिका उच्च विद्यालय में विज्ञान सह हस्तकला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में कक्षा सात से 10वीं तक की छात्राओं ने भाग लिया. इसका उद्देश्य छात्राओं में मानसिक और बौद्धिक क्षमता का विकास करना था. मुख्य अतिथि के रूप में जिला शिक्षा पदाधिकारी दास सुनंदा चंद्रमौलेश्वर उपस्थित थीं. कार्यक्रम का शुभारंभ डीइओ और प्रधानाध्यापिका सिस्टर असरीता ने संयुक्त रूप से किया. प्रदर्शनी में छात्राओं ने पवन ऊर्जा, ड्रिप सिंचाई, जल शोधन प्रणाली, सौर ऊर्जा, प्रदूषण नियंत्रण और सिलाई मशीन से बिजली उत्पादन सहित कई नवाचारपूर्ण मॉडल प्रस्तुत किये. डीइओ ने सिस्टर असरीता के साथ मॉडलों का मूल्यांकन किया और छात्राओं से उनके प्रोजेक्ट की जानकारी ली. निर्णायक मंडली में सिस्टर विंसेंसिया लुगून, सुजाता निशा केरकेट्टा और पंकज कुमार पाठक शामिल थे. कार्यक्रम में सिस्टर बसंती, सिस्टर ब्रिजीट, फादर सुरेश और गौतम लेनिन उपस्थित थे. मौके पर डीइओ ने विज्ञान और तकनीकी क्षेत्र में युवाओं की भूमिका पर प्रेरक संबोधन दिया और छात्राओं की रचनात्मकता की सराहना की. परिणाम में सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान कक्षा 10 ‘ए’ का सिलाई मशीन से विद्युत उत्पादन, दूसरा स्थान कक्षा 10 ‘ए’ का मानव किडनी और तीसरा स्थान कक्षा 9 ‘ए’ का स्मार्ट सिटी मॉडल को मिला. वहीं, जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान कक्षा 8 ‘बी’ का डायलिसिस, दूसरा स्थान कक्षा 8 ‘ए’ का स्मार्ट सिटी और कक्षा 8 ‘बी’ का वर्षा जल संचयन, जबकि तीसरा स्थान कक्षा 8 ‘सी’ का ग्लोबल वार्मिंग मॉडल को मिला. कार्यक्रम को सफल बनाने में सिस्टर असरीता, सिस्टर पुष्पा, सिस्टर मोदेश्ता, सिस्टर कुमुदनी, सिस्टर मुक्तमणि, सिस्टर आशा, मिस हेमलता, मिस अनिता, मिस सरोज, मिस स्नेहा, सर अजय, सर अनूप, सर शेखर, सर सचिन, मिस नित्या, मिस मेरियट, मिस खुशनुमा, मिस जया और मिस सिन्नी का योगदान सराहनीय रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel