लोहरदगा़ उपायुक्त डॉ ताराचंद के नाम व फोटो का प्रयोग कर असामाजिक तत्वों द्वारा फर्जी व्हाट्सऐप आइडी बनाया गया है. जिससे उनके नाम और पद का दुरुपयोग कर भ्रामक मैसेज भेजे जा रहे हैं. लोहरदगा जिला प्रशासन ऐसे फेक व्हाट्सएप आइडी के दुरुपयोग से सभी नागरिकों को सतर्क और सजग रहने की हिदायत देता है. ऐसे किसी संदेश पर विश्वास न करें और न ही अपनी प्रतिक्रिया दें. किसी के द्वारा अंतरराष्ट्रीय फोन नंबर 84569468685 का इस्तेमाल कर कुमार ताराचंद नाम से मैसेज किया जा रहा है तो अविलंब इसकी सूचना जिला प्रशासन को दें. अधिवक्ता लिपिक संघ के अध्यक्ष बने अशोक कुमार
लोहरदगा. सिविल कोर्ट परिसर में जिला अधिवक्ता लिपिक संघ का चुनाव शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ. अध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव में अशोक कुमार ने 28 मत प्राप्त कर जीत दर्ज की, जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी नागेश्वर पांडे को 17 मत मिले. अशोक कुमार ने 11 मतों के अंतर से जीत हासिल की. विजय की घोषणा के बाद जिला अधिवक्ता बार एसोसिएशन के अध्यक्ष हेमंत कुमार सिन्हा और महासचिव लाल दीपक नाथ शाहदेव ने नव निर्वाचित अध्यक्ष अशोक कुमार को बधाई दी. बधाई देने वालों में प्रशासनिक सचिव सह चुनाव पदाधिकारी लाल धर्मदेव, अनिल पांडे, सीपी पाठक, विनय कुमार, बीबी दुबे, जयराम तिग्गा, जुगल सिंह और उमेश प्रसाद सहित कई अधिवक्ता शामिल हैं. सभी ने नव निर्वाचित अध्यक्ष के उज्ज्वल कार्यकाल की कामना की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

