प्रतिनिधि, कोडरमा बाजार. प्रखंड के सुदूरवर्ती क्षेत्र मेघातरी बस स्टैंड के बंदोबस्ती धारक समेत नौ लोगों पर अवैध रूप से चुंगी मांगने और मारपीट करने का आरोप लगाते हुए वेस्ट बंगाल बस एसोसिएशन के उप सचिव मो इम्तियाज ने कोडरमा थाना में मामला दर्ज करवाया है. कांड संख्या 90/25 में दर्ज मामले में एसोसिएशन के उप सचिव ने कहा है कि हमारी बसें मेघातरी से होते हुए बंगाल जाती है. कुछ समय से मेघातरी बस पड़ाव में हमारे बस एसोसिएशन के सभी बस चालकों और प्रवासी मजदूरों के साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा है और कहा जा रहा है कि अब से सभी बस से दोगुना बढ़ोतरी कर चुंगी का रकम अदा करना होगा, जबकि पहले प्रति बस 100 रुपये चुंगी लिया जाता था. यदि कोई बस चालक इसका विरोध करता है, तो उसके साथ मारपीट किया जाता है. दर्ज मामले में मारपीट का आरोप टिंकू कुमार दिबौर ,रवि यादव अंदरबारी बिहार, कारू प्रसाद दोपटा नवादा, साधु यादव रजौली नवादा, सिकेंद्र राजवंशी दिबौर, प्रदीप राजवंशी, आनंद राजवंशी और आकाश राजवंशी दिबौर और बंदोबस्ती धारक राजकुमार यादव जयनगर पर लगाया गया है. पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है