सेन्हा. प्रखंड क्षेत्र के चितरी कोयल नदी तट पर रविदास विकास मंच लोहरदगा के तत्वावधान में वनभोज कार्यक्रम का आयोजन रविदास विकास मंच के अध्यक्ष रामचरण राम की अध्यक्षता में किया गया. जिसमें शिक्षा, रोजगार,सशक्त समाज व सामाजिक संगठन का निर्माण करने पर चर्चा की गयी. बैठक की अध्यक्षता कर रहे रामचरण राम ने कहा कि शिक्षा एक ऐसा हथियार है, जिससे एक जीवन ही नहीं बल्कि कई पीढियां सुधर जाती हैं. शिक्षा की ओर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है. रविदास विकास मंच अपने समाज के लोगो को शिक्षित करने के लिए निरंतर अभ्यासरत है. लोहरदगा जिला मुख्यालय में एक अनुसूचित जाति आवासीय विद्यालय का निर्माण करना है, जिसमें सभी की भागीदारी सुनिश्चित करना है. रविदास विकास मंच के संस्थापक सदस्य राजमोहन राम ने कहा कि समाज को बेहतर बनाने के लिए शिक्षा के साथ-साथ रोजगार की ओर युवा युवतियों को विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है. जो स्कूल कॉलेज से ड्रॉपआउट हो गये हैं, उन्हें सिलाई, प्लम्बर, राजमिस्त्री, मैकेनिक जैसे ट्रेड की जानकारी देते हुए स्वरोजगार की ओर बढ़ने की बातें कही गयी. रविदास विकास मंच के पदाधिकारी समाजसेवी शिक्षक अरुण राम ने सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि समाज के जरूरतमंद व्यक्तियों तक लाभ पहुंचनी चाहिए और इनका लाभ सभी को मिलना चाहिए. मौक़े पर रविदास विकास मंच के सचिव बुधन राम,कृष्णा राम, गजन राम, शंकर राम,मनोज राम,दुःखहरण राम, अशोक राम, राजू राम, संदीप राम, मुन्ना राम, रमेश राम, फलिन्दर राम, विनोद रविदास,शिवनारायण राम, दिनेश राम सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है