12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बगैर टिकट लिये यात्रा नहीं करें, डिजिटल टिकट बुक करें

बगैर टिकट लिये यात्रा नहीं करें, डिजिटल टिकट बुक करें

लोहरदगा़ यात्रियों को रेल नियमों और डिजिटल टिकटिंग के प्रति जागरूक करने के लिए लोहरदगा रेलवे स्टेशन में शनिवार को विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया. इस मौके पर रेलवे के एसीएम धर्मवीर कुमार और सीसीआइ दिनेश कुमार विशेष रूप से मौजूद थे. अधिकारियों ने यात्रियों को बिना टिकट यात्रा न करने की अपील की तथा उन्हें एमएसटी (मासिक सीजन टिकट) और यूटीएस मोबाइल ऐप के लाभों के बारे में विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने बताया कि मोबाइल ऐप से टिकट लेने पर लाइन में लगने की जरूरत नहीं होती, जबकि एमएसटी नियमित यात्रियों के लिए बेहद किफायती और सरल विकल्प है. यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे लगातार प्रयासरत : एसीएम धर्मवीर कुमार ने कहा कि रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए लगातार प्रयासरत है. उन्होंने बताया कि यूटीएस मोबाइल ऐप से टिकट लेने पर लाइन में लगने की जरूरत नहीं पड़ती, वहीं, एमएसटी नियमित यात्रियों के लिए बेहद किफायती और सुविधाजनक विकल्प है. उन्होंने कहा कि लोहरदगा से रांची तक एक महीने का एमएसटी मात्र 270 रुपये में उपलब्ध है, जबकि साल भर का एमएसटी मात्र 2920 रुपये में बनवाया जा सकता है. इससे यात्रियों को रोजाना टिकट लेने की परेशानी से मुक्ति मिलती है. यात्रियों को नियमों के प्रति जागरूक करना उद्देश्य : सीसीआइ दिनेश कुमार ने कहा कि रेलवे का उद्देश्य यात्रियों को नियमों के प्रति जागरूक करना और डिजिटल टिकटिंग को बढ़ावा देना है. उन्होंने कहा कि एमएसटी और यूटीएस दोनों ही योजनाएं लोगों की सुविधा के लिए तैयार की गयी हैं. आगे भी इस तरह के अभियान स्टेशन और ट्रेनों में चलाये जायेंगे ताकि अधिक से अधिक लोग इन सेवाओं का लाभ उठा सकें. अभियान में काफी संख्या में रेल यात्री, गण्यमान्य लोग और रेलवे कर्मी मौजूद थे. मौके पर यात्रियों ने अपने अनुभव साझा किये. बिना टिकट यात्रा करने पर 250 रुपये जुर्माना, जबकि केवल 270 रुपये में पूरे महीने सम्मानपूर्वक यात्रा एमएसटी बेहद किफायती और सुविधाजनक : दैनिक यात्री अजय कुमार सिन्हा ने कहा कि एमएसटी से उन्हें रोजाना टिकट के लिए लाइन में लगने से मुक्ति मिली है. यह बेहद किफायती और सुविधाजनक है. उन्होंने कहा कि बिना टिकट यात्रा करने पर 250 रुपये जुर्माना देना पड़ता है, जबकि केवल 270 रुपये में पूरे महीने सम्मानपूर्वक यात्रा की जा सकती है. यूटीएस मोबाइल ऐप से टिकट लेना बेहद आसान : इटकी से लोहरदगा यात्रा करने वाले नरेंद्र गोप ने बताया कि टिकट काउंटर पर भीड़ के कारण कई बार टिकट नहीं मिल पाता था. अब उन्होंने यूटीएस मोबाइल ऐप डाउनलोड कर लिया है, जिससे टिकट लेना बेहद आसान हो गया है. अब लाइन में लगने के झंझट से छुटकारा मिल गयी है़ अब वे मोबाइल से ही टिकट लेंगे : लोहरदगा चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के लवकुश अग्रवाल ने कहा कि पहली बार यूटीएस ऐप की पूरी जानकारी मिली है. अब वे मोबाइल से ही टिकट लेंगे. ऐसे अभियान यात्रियों के लिए उपयोगी : सामाजिक विचार मंच के संयोजक कंवलजीत सिंह ने कहा कि ऐसे अभियान जानकारी के अभाव में नियमों का उल्लंघन करने वाले यात्रियों के लिए उपयोगी साबित होंगे. एमएसटी मजदूर वर्ग के लिए वरदान है : अंजुमन इस्लामिया के नाजीम-ए-आला हाजी अब्दुल जब्बारुल अंसारी ने कहा कि एमएसटी मजदूर वर्ग के लिए वरदान है, क्योंकि किराया कम है और सुविधा ज्यादा. लोहरदगा से रोजाना सैकड़ों मजदूर और छात्र रांची आते-जाते हैं. रेल की सुरक्षा और नियम पालन हम सबकी जिम्मेदारी : वरिष्ठ भाजपा नेता ओमप्रकाश गुप्ता ने कहा कि रेलवे हमारी संपत्ति है, इसकी सुरक्षा और नियम पालन हम सबकी जिम्मेदारी है. उन्होंने कहा कि जब रेलवे को अधिक राजस्व मिलेगा तो यात्रियों के लिए नयी ट्रेनें भी चलायी जायेंगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel