लोहरदगा. श्रीशंकर तिवारी सेवा न्यास, लोहरदगा ने इस वर्ष दीपावली उत्सव सेवा बस्ती के बच्चों के साथ मनाया. लोहरदगा नगर के विभिन्न इलाकों में स्थित पांच सेवा बस्तियों वाल्मीकि नगर और निगंनी कुंबाटोली स्थित जुगल बाबू बाल संस्कार केंद्र, नवारीपारा स्थित वृजमोहन बाबू बाल संस्कार केंद्र, अंबेडकर नगर स्थित सीताराम बाबा बाल संस्कार केंद्र तथा गढ़ाटोली सेवा बस्ती स्थित प्रह्लादराय सर्राफ बाल संस्कार केंद्र में बच्चों के साथ दीपावली का उल्लास साझा किया गया. कार्यक्रम के दौरान बच्चों के बीच मिठाइयां और पटाखे बांटे गये. साथ ही, दीपावली पर्व के महत्व और इसके सांस्कृतिक संदेश पर चर्चा की गयी. आयोजकों ने बच्चों और उनके अभिभावकों को दीपावली मनाने की सही भावना समझायी और समाज में फैली कुरीतियों को छोड़ने का आग्रह किया. इस मौके पर सच्चिदानंद अग्रवाल, किनेश्वर महतो, पुष्कर महतो, अनिल अग्रवाल, रामस्वरूप शर्मा, सीताराम सर्राफ, अजय प्रसाद, मनोज दास, बीरेंद्र सिंह सहित कई समाजसेवी मौजूद थे. वहीं सेवा बस्ती के थुपा राम, प्रीति कुमारी, पूनम देवी, रूपा कुमारी, सीमा देवी समेत काफी संख्या में स्थानीय लोग भी कार्यक्रम में शामिल हुए. खत्री ज्वेलरी हाउस ने छठ व्रतियों के बीच लाल गेहूं का वितरण किया
लोहरदगा. लोक आस्था के महापर्व छठ के अवसर पर खत्री ज्वेलरी हाउस, लोहरदगा की ओर से लगभग ढाई सौ छठ व्रतियों के बीच लाल गेहूं का वितरण किया गया. इस मौके पर श्री खत्री ने कहा कि छठ महापर्व लोक आस्था और सामाजिक एकता का प्रतीक है, जिसे सभी लोग मिलजुलकर मनाते हैं. उन्होंने बताया कि वे कई वर्षों से छठ व्रत करने वाले श्रद्धालुओं के बीच लाल गेहूं का वितरण करते आ रहे हैं और इस कार्य से उन्हें आत्मिक शांति और संतोष की अनुभूति होती है. कार्यक्रम के दौरान संजय खत्री, नीरज खत्री सहित अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

