21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बाल विवाह को लेकर किया जागरूक

किस्को प्रखंड के देवदरिया पंचायत क्षेत्र के खरचा रामलीला मैदान में सेवा का अधिकार कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

सेवा के अधिकार कार्यक्रम का हुआ समापन, फोटो.बाल विवाह को लेकर जागरूक करते बच्चे. किस्को. किस्को प्रखंड के देवदरिया पंचायत क्षेत्र के खरचा रामलीला मैदान में सेवा का अधिकार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से बीडीओ जिला समन्वयक पीएचडी परवेज आलम,उपप्रमुख गीता देवी, बीडीओ अरुण उरांव, सीओ अजय कुमार, उदय महतो, बीपीओ सुदर्शन लकड़ा, मुखिया कामिल तोपनो व अन्य मौजूद रहे.कार्यक्रम का शुंभारंभ अतिथियों ने किया. कार्यक्रम में लोगों को विभिन्न विभागों से मिलने वाले लाभ की जानकारी दी गयी एवं योजनाओं का लाभ दिया गया. वहीं बाल विवाह व समाज के कुरीतियों को लेकर लोगों को जागरूक किया गया.कार्यक्रम में खाद एवं आपूर्ति विभाग, कृषि विभाग, शिक्षा विभाग, बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग एवं विभिन्न विभागों, मंईयां सम्मान योजना, अबुआ आवास योजना, अबुआ स्वास्थ्य योजना, पशुधन योजना, बिरसा हरित ग्राम योजना, किसान क्रेडिट योजना, सर्वजन पेंशन योजना, सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड योजना एवं विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर ग्रामीणों को लाभ दिया गया एवं विभिन्न योजनाओं से मिलने वाली लाभ की जानकारी अधिकारियों द्वारा दी गयी. प्रधानाध्यापक ने बच्चों के बीच वितरित किये जूता-मोजा किस्को. किस्को प्रखंड के राज्यकीय माध्यमिक विद्यालय बेठहठ के छात्र-छात्राओं के बीच प्रधानाध्यापक लाल अरविंद कुमार नाथ शाहदेव द्वारा निजी खर्च से जूता-मोजा का वितरण किया गया. प्रधानाध्यापक ने बताया कि विद्यालय के वैसे गरीब बच्चे जो आर्थिक कमजोरी के कारण जूता मोजा खरीदने में असमर्थ हैं, वैसे छह बच्चों को जूता मोजा खरीद कर उन्हें दिया गया. उन्होंने बताया कि इन बच्चों ने विद्यालय प्रबंधन में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है और दूसरे बच्चों के लिए मिसाल पेश की है. जूता मोजा पा कर सभी बच्चे खुश और आनंदित नजर आये. कुल 06 बच्चों के बीच जूता मोजा वितरण कर बच्चों को स्वच्छता का संदेश दिया गया व स्वच्छता का पालन करने का निर्देश दिया गया. प्रधानाध्यापक ने बताया कि विद्यालय में बच्चों को अच्छी शिक्षा देने का प्रयास किया जा रहा है. सभी बच्चे लगन के साथ शिक्षा प्राप्त करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel