लोहरदगा. तेली समाज का अधिवेशन 15 जून को धूमधाम से मनाया जायेगा. जिसे लेकर प्रो शिव दयाल साहू कि अध्यक्षता में छोटा नागपुरिया तेली समाज लोहरदगा के कोर कमेटी की बैठक तेली धर्मशाला में संपन्न हुई. बैठक में तेली अधिवेशन धूमधाम से मनाने एवं जिला समिति के नए पदाधिकारियों का चुनाव करने का निर्णय लिया गया. अधिवेशन में झारखंड प्रदेश तेली समाज के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साहू और छोटा नागपुरिया तेली समाज के केंद्रीय अध्यक्ष उदासन नाग को आमंत्रित करने का निर्णय लिया गया. इसके साथ साथ लोहरदगा जिले के सभी प्रखंडों में कोर कमेटी के संयोजक और सदस्यों द्वारा जाकर समाज के सभी लोगो को अधिवेशन में अधिक अधिक संख्या में उपस्थित होने का अपील की जायेगी. बैठक में लखपति साहू ने धर्म शाला से संबंधित विषयों और समस्या को लिखित आवेदन दिया गया. जिसमे उपस्थित कोर कमेटी के सदस्यों ने विचार किया गया. उपस्थित कोर कमेटी के सभी सदस्यों ने आवश्यक कार्य अविलंब करने का निर्देश धर्मशाला बुकिंग इंचार्ज लखपति साहू को दिया. निर्णय लिया गया की जिला समिति के चुनाव के बाद धर्मशाला संचालन समिति का गठन किया जायेगा. बैठक में लखपति साहू, सत्यनारायण साहू, मुन्ना साहू, रामबिलास साहू,बजरंग साहू, सोहन साहु, विदेशी साहू उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है