लोहरदगा़ सूर्य उपासना के महापर्व छठ को लेकर लोहरदगा जिले में पुलिस प्रशासन ने स्वच्छता और सुरक्षा दोनों मोर्चों पर विशेष अभियान शुरू किया है. इसकी शुरुआत राम मंदिर तालाब, बड़ा तालाब और ठकुराईन तालाब से की गयी, जहां स्वयं लोहरदगा एसपी सादिक अनवर रिजवी ने छठ घाट की सफाई में भाग लिया. इस मौके पर एसपी सादिक अनवर रिजवी, एसडीपीओ श्रद्धा केरकेट्टा और किस्को एसडीपीओ वेदांत शंकर ने पुलिस बल के जवानों के साथ मिलकर घाटों की सफाई की. अधिकारियों ने तालाब किनारे जमा प्लास्टिक, कचरे और मलबे को हटाया, ताकि श्रद्धालुओं को पूजा के दौरान किसी तरह की परेशानी न हो. घाटों पर कचरा या प्लास्टिक न फेंकें और सफाई बनाये रखें : प्रभात खबर के साथ बात करते हुए एसपी रिजवी ने कहा कि छठ महापर्व केवल आस्था और सूर्य उपासना का पर्व नहीं, बल्कि समाज में एकता, स्वच्छता और अनुशासन का संदेश देने वाला त्योहार है. उन्होंने लोगों से अपील की कि वे घाटों पर कचरा या प्लास्टिक न फेंकें और सफाई बनाये रखें. उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में सभी छठ घाटों की सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया जायेगा. इसके तहत विशेष पेट्रोलिंग दल, महिला पुलिस बल और गोताखोरों की टीम तैनात की जायेगी. साथ ही, प्रकाश की व्यवस्था, बैरिकेडिंग और मेडिकल टीम की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जा रही है. पुलिस प्रशासन ने आम नागरिकों से भी अपील की कि वे इस सफाई अभियान में सहयोग करें और घाटों पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए प्रशासन के निर्देशों का पालन करें. छठ पर्व तक लगातार घाटों की सफाई और निगरानी की जायेगी : एसडीपीओ श्रद्धा केरकेट्टा ने बताया कि यह अभियान केवल एक दिन का नहीं है, बल्कि छठ पर्व तक लगातार घाटों की सफाई और निगरानी की जायेगी. उन्होंने कहा कि इस वर्ष लक्ष्य है कि लोहरदगा जिले के सभी घाट ‘स्वच्छ छठ घाट’ के रूप में पहचाने जायें. पुलिस प्रशासन की इस पहल का स्वागत किया : स्थानीय लोगों और सामाजिक संगठनों ने पुलिस प्रशासन की इस पहल का स्वागत किया. लोगों ने कहा कि यह कदम ‘स्वच्छता ही सेवा’ का उत्कृष्ट उदाहरण है, जिससे समाज में स्वच्छता और नागरिक जिम्मेदारी के प्रति जागरूकता बढ़ेगी. लोहरदगा पुलिस की यह पहल अब जिले में सामाजिक एकता, अनुशासन और जनसहभागिता का प्रतीक बन गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

