लोहरदगा में जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा कंबल वितरण कार्यक्रम फोटो वृद्धों के बीच कंबल वितरण करते पीएलवी लोहरदगा. कड़ाके की ठंड को देखते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकार लोहरदगा के अध्यक्ष राजकमल मिश्रा एवं सचिव राजेश कुमार के निर्देशानुसार जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया गया. प्राधिकार पीएलबी के माध्यम से गांव-गांव असहाय और गरीब लोगों तक न्याय व्यवस्था पहुंचाने का कार्य कर रहा है, ताकि समाज का कोई भी व्यक्ति न्याय से वंचित न रहे और किसी पर अत्याचार न हो. इसी कड़ी में समाज सेवा को आगे बढ़ाते हुए बगडू बाजार मैदान में बेठठ, बांडी बगडू, बगडू, जामुन टोली आदि गांवों के जरूरतमंद ग्रामीणों के बीच कंबल वितरण किया गया. इस कार्यक्रम का आयोजन बगरू थाना पीएलबी कलिंद्र उरांव एवं हेसाग पंचायत पीएलबी रेणु कुमारी द्वारा किया गया. कंबल वितरण के दौरान कलिंद्र उरांव ने ग्रामीणों और बुजुर्गों को संबोधित करते हुए कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकार सदैव उनके साथ खड़ा है. यदि किसी भी व्यक्ति के साथ दुर्व्यवहार होता है या उसके अधिकारों का हनन किया जाता है, तो प्राधिकार उसकी रक्षा करेगा और उसकी जरूरतों को पूरा कराने का प्रयास करेगा. कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्यारी देवी, बालू महतो, सरस्वती देवी, कलवा देवी, शिवा उरांव, सुशीला देवी, राजकुमारी टाना भगत, फूलों देवी, सामाजिक कार्यकर्ता उमेश महतो, उषा देवी, राजेश महतो आदि उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

