लोहरदगा. ग्रेटर त्रिवेणी पब्लिक स्कूल लोहरदगा एवं टाइनी टास्क के संयुक्त प्रयास से 29 नवंबर को 10:30 बजे प्रातः विज्ञान-प्रदर्शनी सह क्राफ्ट एवं कला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है. इस प्रदर्शनी कार्यक्रम के उदघाटनकर्ता एवं मुख्य अतिथि उपायुक्त डॉक्टर ताराचंद एवं विशिष्ट अतिथि पूर्व विधान परिषद सदस्य (संयुक्त बिहार) प्रवीण कुमार सिंह एवं जिले के अन्य अधिकारी होंगे. इस संबंध में ग्रेटर त्रिवेणी पब्लिक स्कूल के प्राचार्य एस के झा एवं टाइनी टास्क के प्राचार्य रघुवीर शर्मा ने संयुक्त रूप से बताया कि बक्सीडीपा एकागुडी पथ पर अवस्थित विद्यालय परिसर में विज्ञान के कुल 34 प्रदर्श लगाये जायेंगे. जेएसएलपीएस कर्मियों की हड़ताल जारी फोटो हड़ताल में शामिल कर्मी लोहरदगा. झारखंड राज्य आजीविका कर्मचारी राज्य संघ के आह्वान पर अपनी लंबित मांगों के समर्थन में लोहरदगा जिले के जेएसएलपीएस कर्मियों की हड़ताल जारी है. इसमें मुख्य रूप से डीएफएम अरविंद कुमार, डीएम अमिताभ मजूमदार, विनोद होरो, रूपेश राम, व्यास यादव, विवेक कुमार गौतम, अंगद कुमार, जिया उल हक, भारत राम, सुनील रजक, विजय कुमार, रेखा लकड़ा, प्रीति आइद, हेमंत कुमार, एमडी मुस्तकीम,बिपिन चंद्र, रमेश मिस्त्री, गुलाम मुर्तजा नूरानी, बिजेंदर साहू, सुमति कुमारी, सुषमा केरकेट्टा, हकीबुल अंसारी, समेत जेएसएलपीएस के सभी प्रखंड एवं जिला के कर्मी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

