21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पारा गिरा, लोग परेशान

लोहरदगा : जिले में अत्यधिक ठंड पड़ने के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. मंगलवार को दिन भर घना कोहरा एवं शीत लहर के कारण दिन तथा रात में भी ठंड का प्रकोप जारी है. ठंड से बचने के लिए लोग अलाव जला कर बैठने को विवश हैं. कनकनी बढ़ने से स्कूली बच्चों को और […]

लोहरदगा : जिले में अत्यधिक ठंड पड़ने के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. मंगलवार को दिन भर घना कोहरा एवं शीत लहर के कारण दिन तथा रात में भी ठंड का प्रकोप जारी है. ठंड से बचने के लिए लोग अलाव जला कर बैठने को विवश हैं.
कनकनी बढ़ने से स्कूली बच्चों को और भी परेशानी बढ़ गयी है. बच्चों को स्वेटर मफलर, मोजा, टोपी से लदा अभिभावकों को विद्यालय भेजना पड़ रहा है. जिससे अभिभावकों को भी परेशानी हो रही है. अत्यधिक ठंड से जहां गरीब तबके के लोगों को परेशानी हो रही है, वहीं रोज कमाने खानेवाले दिहाड़ी मजदूरों को भी दिक्कत है. सर्द हवाओं के कारण तापमान में काफी गिरावट आयी है.
शहरी क्षेत्र में शाम होते ही लोग अपने घरों में दुबकने को विवश हैं. किसानों को अपने साथ-साथ उन्हें अपने मवेशियों को बचाने की भी चिंता रहती है. कड़ाके की ठंड के बावजूद नगर पर्षद क्षेत्र में अभी तक अलाव की व्यवस्था नहीं किये जाने से लोग परेशान हैं. कई प्रखंड प्रशासन ने विभिन्न चौक-चौराहों में अलाव की व्यवस्था किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें