फोटोा- एलडीजीए- 16 महिला का शव. एलडीजीए- 17 इलाजरत शिव प्रसाद साहू.किस्को/लोहरदगा. किस्को थाना क्षेत्र के चरहू में वज्रपात से एक महिला की मौत तथा तीन लोग गंभीर रुप से घायल हो गये. वज्रपात में चरहू निवासी सुशीला देवी 35 वर्ष की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. जबकि शिव प्रसाद साहू 55 वर्षीय वज्रपात में घायल हो गया. उनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. नवल साहू एवं महरंगिया उराइंन को भी वज्रपात का झटका लगा है, किंतु आंशिक करंट के कारण दोनों का उपचार गांव में ही किया गया. जानकारी के अनुसार चारों व्यक्ति खेत में टमाटर तोड़ रहे थे. इसी बीच बादल की गड़गड़ाहट के साथ वज्रपात हो गया. जिसमें सुशीला देवी की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही चरहू के ग्रामीणों घायलों को लोग बचाने में जुट गये. गंभीर रुप से घायल शिव प्रसाद साहू को सदर अस्पताल लाया गया. दो अन्य लोगों का इलाज गांव में ही किया गया. जिप उपाध्यक्ष मनीर उरांव चरहू पहुंच कर घायल क ो तुरंत इलाज के लिए एवं मृतका को पोस्टपार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजवाया. वे स्वयं सदर अस्पताल पहुंच कर शव का पोस्टमार्टम कराया तथा गंभीर रुप से घायल शिव प्रसाद साहू को हर संभव सहायता की बात कही.
:3:::: वज्रपात में महिला की मौत, तीन अन्य घायल
फोटोा- एलडीजीए- 16 महिला का शव. एलडीजीए- 17 इलाजरत शिव प्रसाद साहू.किस्को/लोहरदगा. किस्को थाना क्षेत्र के चरहू में वज्रपात से एक महिला की मौत तथा तीन लोग गंभीर रुप से घायल हो गये. वज्रपात में चरहू निवासी सुशीला देवी 35 वर्ष की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. जबकि शिव प्रसाद साहू 55 वर्षीय वज्रपात […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement