एसपी ने लगाया जनता दरबारफोटो- एलडीजीए-15 एसपी के जनता दरबार में पहंुचे लोग. लोहरदगा. एसपी के जनता दरबार में फरियादियों की भीड़ उमड़ी. जनता दरबार में कुल 15 मामले आये जिनमें भूमि विवाद, पारिवारिक विवाद, बीमा दावा, मुआवजा संबंधी, अनुकंपा संबंधी, बहाली संबंधी मामले थे. जनता दरबार में पाखर माइंस के चालकों का एक दल भी अपनी समस्याओं को लेकर एसपी मनोज रतन चोथे से मिला. एसपी ने तमाम मामलों को गंभीरता से लेते हुए समस्याओं के निदान का निर्देश अधिकारियों को दिया. एसपी ने कई मामलों का निष्पादन ऑन द स्पॉट किया. जनता दरबार में लगातार फरियादियों की भीड़ उमड़ रही है और लोग बड़े ही बेबाकी से जनता दरबार में पहुंच कर एसपी मनोज रतन चोथे के पास अपनी बात रखते हैं. एसपी के जनता दरबार से लोगों को काफी सहुलियत हो रही है. एसपी ने कहा कि पुलिस जनता की रक्षा के लिए है और जनता किसी भी तरह की परेशानी हो तो सीधे आकर मिल सकती है. किसी भी भाया मीडिया से आने की जरूरत नहीं है. सीधे आयें और अपनी बात रखें. हर समस्या का निदान होगा. सुलह करा कर मामले को निबटायाजनता दरबार में कुछ ऐसे भी मामले आ रहे हैं जो मामूली कारणों से बड़ा विवाद का रुप ले लिये हैं. कई पारिवारिक मामले एसपी के जनता दरबार में आये. जिनमें मामूली बात थी, लेकिन विवाद को बड़ा कर दिया गया था. एसपी ने दोनों पक्षों क ी बात को गंभीरता से सुना और दोनों पक्षों को बड़े ही प्यार से समझाया और तत्काल झगड़े का अंत हो गया. ज्ञात हो कि प्रत्येक माह के पहले मंगलवार को एसपी कार्यालय में एवं अन्य मंगलवार को विभिन्न थानों में रोटेशन के आधार पर 11 बजे से जनता दरबार का आयोजन किया जाता है.
BREAKING NEWS
लीड :3:::: 15 मामले आये
एसपी ने लगाया जनता दरबारफोटो- एलडीजीए-15 एसपी के जनता दरबार में पहंुचे लोग. लोहरदगा. एसपी के जनता दरबार में फरियादियों की भीड़ उमड़ी. जनता दरबार में कुल 15 मामले आये जिनमें भूमि विवाद, पारिवारिक विवाद, बीमा दावा, मुआवजा संबंधी, अनुकंपा संबंधी, बहाली संबंधी मामले थे. जनता दरबार में पाखर माइंस के चालकों का एक दल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement