23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में 42 लोगों ने करायी जांच

सेवा भारती लोहरदगा के द्वारा चुन्नीलाल उच्च विद्यालय के प्रांगण मे सुबह 7:30 बजे से नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया.

लोहरदगा. सेवा भारती लोहरदगा के द्वारा चुन्नीलाल उच्च विद्यालय के प्रांगण मे सुबह 7:30 बजे से नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. जिला अध्यक्ष दीपक सर्राफ,डॉ कुमुद अग्रवाल, सचिव जय प्रकाश शर्मा, सहसचिव संजय चौधरी ने संयुक्त रूप से भारत माता के तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया. शिविर में 42 लोगों ने अपने स्वास्थ्य संबंधित जांच करवायी. हीमोग्लोबिन, यूरिक एसिड, ब्लड ग्रुप, शुगर, बीपी, वजन, हार्ट बीट, ऑक्सीजन लेवल आदि की नि:शुल्क जांच की गयी. एवं अन्य सभी प्रकार की स्वास्थ्य जांच पैथोलॉजी के माध्यम से आधे ख़र्च में ही करायी जाती है. जिला अध्यक्ष दीपक सर्राफ ने कहा शिविर में आकर लोग अपने स्वास्थ्य से संबंधित जांच कराकर डॉक्टर से सलाह लें. सचिव जय प्रकाश शर्मा, सहसचिव संजय चौधरी ने कहा की प्रत्येक सप्ताह इस स्वास्थ्य शिविर में लोग अपना स्वास्थ्य चेकअप करवा कर अपनी बीमारियों का यहां डॉक्टर के इलाज से स्वस्थ हो रहे हैं. शिविर में जिला अध्यक्ष दीपक सर्राफ, डॉ कुमुद अग्रवाल, जयप्रकाश शर्मा, संजय चौधरी, आशीष अग्रवाल, सूरज साव, सत्यम सराफ, अंजलि सर्राफ, सुबोध प्रसाद महतो अतुल सर्राफ, सच्चिदानंद अग्रवाल, दुर्गा सोनी,सणीउल्लाह अंसारी, गोपाल महतो, प्रमिला देवी, मीना देवी, तपेश्वर प्रसाद, किशोर अग्रवाल, महेश सोनी आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel