27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

:3::::: कार्तिक, कनक, आशुतोष व संदीप प्रथम

क्विज प्रतियोगिता का आयोजनफोटो- एलडीजीए-14 क्विज प्रतियोगिता में शामिल बच्चे.लोहरदगा. रविदास विकास मंच के तत्वावधान में लोहरदगा के मन्हो गांव में स्कूली बच्चों के बीच क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता चार वर्गों में बांट कर हुई. सब जूनियर वर्ग में प्रथम कार्तिक रविदास, द्वितीय चंदन राम एवं तृतीय स्थान रोशन राम को मिला. […]

क्विज प्रतियोगिता का आयोजनफोटो- एलडीजीए-14 क्विज प्रतियोगिता में शामिल बच्चे.लोहरदगा. रविदास विकास मंच के तत्वावधान में लोहरदगा के मन्हो गांव में स्कूली बच्चों के बीच क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता चार वर्गों में बांट कर हुई. सब जूनियर वर्ग में प्रथम कार्तिक रविदास, द्वितीय चंदन राम एवं तृतीय स्थान रोशन राम को मिला. जूनियर वर्ग में प्रथम कनक, द्वितीय हेमंत एवं तृतीय रोमा कुमारी रही. सब सीनियर वर्ग में प्रथम आशुतोष रविदास, द्वितीय राजकिशोर राम एवं तृतीय संदीप राम रहे. सीनियर वर्ग में प्रथम संदीप राम, द्वितीय अमरेश राम एवं तृतीय किरण कुमारी ने प्राप्त किया. सभी विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार दिया गया. मौके पर चुन्नी राम ने कहा कि मंच का उद्देश्य खुशहाल समाज की स्थापना करना है और इसके लिए शिक्षा नितांत आवश्यक है. सभी के सहयोग से लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि मन्हो में बच्चों का शैक्षणिक स्तर बहुत निम्न है. कुछ युवा बेवजह इधर उधर बैठ कर समय गंवाते हैं. वे समय का सदुपयोग करें. अभिभावक अपने बच्चों का ध्यान रखें, नशा, जुआ आदि से दूर रहे तभी समाज का विकास होगा. मौके पर चुन्नी राम, रामचरण राम, विनोद राम, बुधन राम, रामजतन राम, अनिल राम, रघुवीर राम, अमरेश राम, आकाश राम, जितेंद्र राम, मिथलेश राम, छेदु राम, गणेश राम, विनेका राम, लक्ष्मण राम, रवि राम, श्यामबाल, सरोज राम, महावीर राम, सविता देवी, प्रतिमा देवी, गजेंद्र राम सहित काफी संख्या में महिला पुरुष उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें