लोहरदगा. वनवासी कल्याण केंद्र के अखिल भारतीय संगठन मंत्री सोमया जुलू ने शहर के पूर्व चेयरमैन राधा रमण प्रसाद से उनके आवास में औपचारिक मुलाकात की. सोमया जुलू का स्वागत व सम्मान अजय कुमार पंकज ने दोशाला ओढ़ा कर किया.
दोनों के बीच समाज में वनवासी कल्याण केंद्र के क्रियाकलापों एवं वनवासियों के उत्थान में केंद्र के उल्लेखनीय योगदान के बारे में चर्चा हुई. सोमया जुलू ने कहा कि वनवासी हिंदू समाज के अभिन्न अंग हैं. सुदूरवर्ती जंगलों पहाड़ों में रह कर जीवन गुजारनेवाले वनवासी का जीवन स्तर बेहतर हो सके, इसके लिए वनवासी कल्याण कंे द्र वषोंर् से कार्य करता आ रहा है.
शिक्षा, स्वास्थ्य एवं विकास की मुख्य धारा से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है. इन कार्यों में सरकार का सहयोग नहीं लिया जाता है. समाजसेवी राधा रमण प्रसाद एवं सोमया जुलू के बीच सभी लोगों को संघ परिवार से जोड़ने की मुहिम के नजरिये से देखा जा रहा है. देशहित, समाज हित की भावना रखने वालों की पूछ अब संघ परिवार के विभिन्न अनुशांगिक इकाइयों में होने लगी है. मौके पर मनीराम पाले, महरंग उरांव, अशोक श्रीवास्तव, हींद्र सिन्हा, राघव राणा, विजय कुमार केशरी, अजय कु मार पंकज, मोहन साहू, कृष्णा साहू, नंदलाल साहू, भरत साहू, तरुण देवघरिया, महेश साहू, अशोक टिबेवाल आदि उपस्थित थे.