22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नक्सलियों को भारी क्षति हुई है: एडीजी

लातेहार : सीआरपीएफ के एडीजी शैलेंद्र ने लातेहार में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि क्षेत्र में चलाये जा रहे नक्सली विरोधी अभियान से नक्सलियों को काफी क्षति हुई है. उन्होंने दावा कि अगले एक वर्ष में क्षेत्र से माओवादियों को खदेड़ दिया जायेगा. सीआरपीएफ एवं जिला पुलिस यहां बेहतर समन्वय बना कर काम […]

लातेहार : सीआरपीएफ के एडीजी शैलेंद्र ने लातेहार में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि क्षेत्र में चलाये जा रहे नक्सली विरोधी अभियान से नक्सलियों को काफी क्षति हुई है.
उन्होंने दावा कि अगले एक वर्ष में क्षेत्र से माओवादियों को खदेड़ दिया जायेगा. सीआरपीएफ एवं जिला पुलिस यहां बेहतर समन्वय बना कर काम कर रही है. उन्होंने विगत दिनों हेरहंज में पुलिस को मिली सफलता पर एसपी अनूप बिरथरे एवं सीआरपीएफ के अधिकारियों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि उग्रवादियों एवं माओवादियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन जारी रहेगा.
इससे पहले श्री शैलेंद्र हेलीकॉप्टर से राजहार स्थित अस्थायी हेलीपैड पर उतरे. इसके बाद दुग्धशीतक केंद्र के पास अवस्थित नव निर्मित सीआरपीएफ कैंप में आइइडी स्टोर का निरीक्षण किया.
परिसर में सीआरपीएफ के विशेषज्ञों द्वारा तैयार एक डेमो देखा. इस डेमो में नक्सलियों द्वारा किये गये बम प्लांट को निष्क्रिय करने का कौशल दिखाया गया. इसके बाद श्री शैलेंद्र ने प्रखंड कार्यालय परिसर में अवस्थित सीआरपीएफ की 11 वीं बटालियन के मुख्यालय में सीआरपीएफ व जिला पुलिस के अधिकारियों के एक उच्च स्तरीय बैठक की और कई दिशा निर्देश दिये. मौके पर एसपी अनूप बिरथरे, 11 वीं बटालियन के कमांडेंट पंकज कुमार, 214 वीं बटालियन अजय कुमार सिंह, उप कमांडेंट एसएन मिश्र, अमित सच्चन समेत कई जवान उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें