18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मंडल डैम का कार्य जल्द ही पूरा करेंगे

झारखंड यह पहला डैम, जिसमें पानी नहीं : जावडेकर बरवाडीह (लातेहार) : केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावेडकर ने गुरुवार काे कहा कि उत्तर काेयल काेयल परियाेजना के तहत मंडल डैम का निर्माण कार्य जल्द पूरा हाेगा. कांग्रेस की सरकार के कारण 40 साल से यह परियाेजन लंबित है. अब तक इस डैम में […]

झारखंड यह पहला डैम, जिसमें पानी नहीं : जावडेकर
बरवाडीह (लातेहार) : केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावेडकर ने गुरुवार काे कहा कि उत्तर काेयल काेयल परियाेजना के तहत मंडल डैम का निर्माण कार्य जल्द पूरा हाेगा. कांग्रेस की सरकार के कारण 40 साल से यह परियाेजन लंबित है. अब तक इस डैम में गेट नहीं लगने से पिछले 23 वर्षों से यहां के किसानों को नुकसान हो रहा है.
डैम में गेट लग जाने से करीब एक लाख 30 हजार हेक्टेयर भूमि में सिंचाई की सुविधा हाेगी. श्री जावडेकर मंडल डैम के निरीक्षण के बाद डैम परिसर स्थित हाइ स्कूल मैदान में जन सभा को संबोधित कर रहे थे.
मंडल डैम में कई पेच : श्री जावडेकर ने कहा : मंडल डैम में कई पेच है, जिसके कारण यह परियोजना अधूरी पड़ी है. पूर्व की कांग्रेस सरकाराें ने इस लाभकारी परियोजना को वर्ष 1993 में रोक लगाते हुए इसका निर्माण कार्य पूरा नहीं होने दिया.1993 के बाद भी कांग्रेस की सरकार ने इस परियोजना को चालू दिलचस्पी नहीं दिखायी.
केंद्र में नरेंद्र मोदी के सबका साथ सबका विकास नारा के साथ मंडल डैम का निर्माण कार्य जल्द पूरा किया जायेगा. श्री जावेडकर ने कहा की अब तक वह कई डैम देखे हैं, लेकिन झारखंड यह पहला डैम है, जिसमें पानी नही है. डैम में पानी रोकने का काम जल्द पूरा किया जायेगा.
लोगों की राय जानने के बाद काम शुरू हाे जायेगा : उन्होंने वन विभाग द्वारा लगायी जा रही रोक पर कहा की जंगल व जानवर
को बचाने के लिए पानी की आवश्यकता है. जब पानी ही नहीं रहेगा, तो जंगल कैसे बचेगा. इसलिए जंगल काे बचाने के लिए इस डैम का निर्माण कार्य पूर्ण होना आवश्यक है. इस डैम में गेट लग जाने से झारखंड व बिहार के दो दर्जन जिलाें के लोग लाभान्वित होंगे. औरंगाबाद, जहानाबाद, गया, अरवल क्षेत्र का भ्रमण कर वहां के लोगों की राय जानने के बाद जल्द ही इस परियोजना को शुरू करने की दिशा में आवश्यक कदम उठाये जायेंगे. उन्होनें कहा कि अपने 15 माह के कार्यकाल में 40 से अधिक बंद पड़ी सिंचाई परियोजनाआें को चालू करवाया है. अब मंडल डैम का निर्माण कार्य पूर्ण होना बाकी है.
डैम का िकया निरक्षण, अफसरों व सांसदों से बात की
केंद्रीय मंत्री ने मंडल डैम परियोजना का निरीक्षण किया. मौके पर माैजूद सिंचाई विभाग के अधिकारियों से बात की. स्थानीय सांसद ने मंडल डैम के बारे में केंद्रीय मंत्री काे जानकारी दी. कार्यक्रम को राज्य के सिंचाई मंत्री चंद्र प्रकाश चौधरी, सांसद बीडी राम, विधायक हरिकृष्ण सिंह समेत गया, जहानाबाद के सांसदों ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम का संचालन लातेहार भाजपा जिला अध्यक्ष लाल अमितनाथ शहदेव व उपाध्यक्ष जयवर्धन सिंह ने किया.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel