33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सभापति ने डीएफओ को किया तलब

12 लेट-3 ज्ञापन सौंपते श्री प्रसाद.पतरातू निवासी रामप्यारे प्रसाद ने विस प्राक्कलन समिति के सभापति को सौंपा शिकायत पत्र डीएफओ ममता प्रियदर्शी की शिकायत कीलातेहार. झारखंड विधानसभा प्राक्कलन समिति के लातेहार जिला दौरा के क्रम में सदर प्रखंड के भालूगाड़ी पतरातू ग्राम निवासी राम प्यारे प्रसाद ने प्रादेशिक वन प्रमंडल पदाधिकारी ममता प्रियदर्शी पर मनमाने […]

12 लेट-3 ज्ञापन सौंपते श्री प्रसाद.पतरातू निवासी रामप्यारे प्रसाद ने विस प्राक्कलन समिति के सभापति को सौंपा शिकायत पत्र डीएफओ ममता प्रियदर्शी की शिकायत कीलातेहार. झारखंड विधानसभा प्राक्कलन समिति के लातेहार जिला दौरा के क्रम में सदर प्रखंड के भालूगाड़ी पतरातू ग्राम निवासी राम प्यारे प्रसाद ने प्रादेशिक वन प्रमंडल पदाधिकारी ममता प्रियदर्शी पर मनमाने ढंग से काम करने व वन दोहन में संलिप्त लोगों को प्रोत्साहित करने का आरोप लगा कर एक शिकायत पत्र सौंपा है. समिति के सभापति विधायक विरंची नारायण ने इसे त्वरित संज्ञान लेते हुए डीएफओ सुश्री प्रियदर्शी को तलब किया. उनके उपस्थित नहीं होने पर श्री नारायण ने तीखे तेवर में एसीएफ मदनजीत सिंह को खरी-खोटी सुनाते हुए डीएफओ को जनता की सेवा पूरी तन्यमता से करने की नसीहत दी है. श्री प्रसाद ने पांच-छह दिन पूर्व अवैध पत्थर भंडारण की सूचना डीएफओ को दूरभाष पर दी थी. लेकिन डीएफओ ने उक्त सूचना पर कार्रवाई नहीं कर अवैध धंधेबाजों को ही उनके खिलाफ भड़का दिया था. समिति सदस्य विधायक मनीष जायसवाल व जयप्रकाश भाई पटेल ने भी इसे गंभीरता से लेते हुए कहा कि डीएफओ प्रियदर्शी शनिवार को लातेहार में थी. बुलाने पर कहा कि मैं देवघर में हूं. सभापति ने डीएफओ द्वारा गलत जानकारी देने पर गंभीरता से लेते हुए कहा कि यह मामला 24 जुलाई को विधानसभा समिति में रखा जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें