चंदवा : सड़क दुर्घटना में पांच की मौत व करीब 18 लोगों के घायल होने की सूचना पर गुरुवार की सुबह विधायक प्रकाश राम व सीओ चंदवा रविश राज सिंह अलौदिया गांव पहुंचे. मृतकों व घायलों के घर जाकर परिजन से मिले. ढांढ़स बंधाया. मृत राधा देवी के परिजन को सीओ श्री सिंह ने पारिवारिक लाभ योजना के तहत तत्काल पांच हजार रुपये नकद की सहायता दी.
घटना में कुल पांच लोगों की मौत हो चुकी है. अब भी कई घायल मौत से जूझ रहे है. एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत से पूरे गांव में मातमी सन्नाटा है. राधा देवी का शव बुधवार को शाम ही चंदवा आ गया था. मृत राहुल कुमार का शव गुरुवार को अलौदिया पहुंचा. अंतिम संस्कार कर दिया गया.
मृतक राजू कुजूर, इनकी पत्नी हीरामनी देवी व पुत्र रमन कुजूर का शव उनके पैतृक गृह लोहरदगा भेजा गया. जहां अंतिम संस्कार कर दिया गया. सीओ श्री सिंह व विधायक श्री राम ने पारिवारिक लाभ योजना के तहत मृतक के आश्रितों को सहयोग देने की बात कही.
उजड़ गयी रागिनी की जिंदगी : मूल रूप से लोहरदगा निवासी श्रमिक राजू कुजूर अलौदिया गांव में मुखिया सीतामनी देवी के घर में किराये पर रहते थे. उनके साथ उनकी पत्नी हीरामनी देवी, पुत्र रमन कुजूर व पुत्री रागिनी (नौ माह) कुमारी भी रहते थे. राजेश उरांव की घर बरी में वे सपरिवार गये थे. लौटने के क्रम में कुदरत ने कहर बरपाया. पिता समेत मां व भाई चल बसे. रागिनी की जिंदगी उजड़ गयी. उसके घर में अब कोई भी नहीं बचा. रागिनी को भी चेहरे व कमर में गंभीर चोट लगी है. गुरुवार को लोहरदगा से उसकी दादी को बुलाया गया है. ग्रामीणों ने अधिकारी व विधायक से सरकारी लाभ देने की बात कही गयी है.
मुखिया व चिकित्सक ने की मदद :
बुधवार की रात घायल सावित्री देवी, रागिनी कुमारी, कोलो देवी व पुत्री अनिषा कुमारी समेत अन्य को अलौदिया गांव लाया गया. मुखिया सीतामनी देवी व उनके पति महेंद्र उरांव व मां भगवती सेवा सदन के चिकित्सक डॉ रोहित ने घायलों का समुचित उपचार किया. नि:शुल्क एक्स-रे कर दवा दी. फिर से कई घायलों को बेहतर इलाज के लिए रिम्स भेजने की व्यवस्था करायी.