लातेहार : उपायुक्त आराधना पटनायक ने कहा कि शिक्षा के बिना मनुष्य का जीवन अधूरा है. शिक्षा का जीवन में अहम स्थान है. हम चाहें जिस क्षेत्र में रहें, शिक्षा के योगदान को नकारा नहीं जा सकता है.
उन्होंने कहा कि शिक्षित मजदूर अशिक्षित मजदूर से बेहतर कार्य कर सकता है. उपायुक्त श्रीमती पटनायक ज्ञानतारा जिला साक्षरता समिति के तत्वावधान में साक्षर भारत कार्यक्रम के तहत आयोजित जिला साक्षरता सम्मेलन सह उन्मुखीकरण कार्यशाला को संबोधित कर रही थी. उपायुक्त श्रीमती पटनायक ने कहा कि साक्षरता कर्मियों का कार्य बहुत अहम एवं दायित्वपूर्ण है.
साक्षरता कर्मी नि:स्वार्थ भाव से समाज की सेवा करते हंै. हमें इनका सहयोग करना चाहिए. मौके पर भारत ज्ञानतारा मिशन के महासचिव आशा मिश्र ने कहा कि साक्षर भारत कार्यक्रम के तहत आयोजित यह मिशन की सफलता के लिए सामूहिक सहयोग आवश्यक है. मौके पर डॉ काशीनाथ चटर्जी, असीम सरकार, मनरेगा लोकपाल शिवशंकर प्रसाद, बलराम जी, सचिव सह अंचलाधिकारी जेके मिश्र, जिला समन्वयक संदीप कुमार आदि उपस्थित थे. मंच का संचालन शहीद अली ने किया.