22 लेट-3- अविश्वास प्रस्ताव खारिज होने के बाद सभागार से निकलती जिप अध्यक्ष.फ्लायर…सदन में कोरम का अभाव, 24 में 11 सदस्य थे उपस्थितअविश्वास प्रस्ताव लानेवाली जिप सदस्य शिल्पा कुमारी व इंदु देवी भी थीं अनुपस्थितपंचायती राज अधिनियम के मुताबिक अब अगले एक वर्ष तक नहीं लाया जा सकता अविश्वास प्रस्तावप्रतिनिधि, लातेहारजिला परिषद अध्यक्ष पूर्णिमा सिंह के खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव सदन में कोरम पूरा नहीं होने के कारण खारिज हो गया. सदन में पूर्व निर्धारित समयानुसार पीठासीन पदाधिकारी उपायुक्त मुकेश कुमार, जिला परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सह उप विकास आयुक्त शकील जब्बार एवं जिप अध्यक्ष पूर्णिमा सिंह उपस्थित थे. वोटिंग के पहले उपायुक्त ने अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के लिए सदस्यों को आमंत्रित किया. 24 सदस्य में से सिर्फ 11 सदस्य ही सदन में उपस्थित थे. जबकि अविश्वास प्रस्ताव लानेवाली जिप सदस्या शिल्पा कुमारी व इंदु देवी अनुपस्थित रहीं. उपायुक्त ने कोरम के अभाव में सदन की कार्रवाई 15 मिनट के लिए स्थगित कर दी. इसके बाद पुन: कोरम पूरा नहीं होने पर अगले पांच मिनट के लिए कार्यवाही स्थगित की. जब वोटर नहीं पहुंचे, तब उपायुक्त ने अविश्वास प्रस्ताव को कोरम पूरा नहीं होने के कारण खारिज कर दिया. पंचायती राज अधिनियम के प्रावधानों के मुताबिक अब अगले एक वर्ष तक अविश्वास प्रस्ताव नहीं लाया जा सकता है.एक भी प्रखंड प्रमुख नहीं पहुंचे अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग के दिन एक भी प्रखंड प्रमुख सदन में नहीं पहुंचे. जबकि नौ प्रखंड प्रमुख जिला परिषद के सदस्य हैं. इसमें मनिका प्रखंड प्रमुख महेश सिंह एवं लातेहार प्रखंड प्रमुख आशा देवी परिषद की सदस्य के अलावा राजनीति में भी सक्रिय हैं.बरवाडीह की जिप सदस्य भी रहीं गैर हाजिरराजद के पूर्व विधायक रामचंद्र सिंह की पत्नी इंदु देवी बरवाडीह क्षेत्र से जिप सदस्य हैं. उनके भी सदन में गैरहाजिर होने की सूचना है. उनकी अनुपस्थिति से कई तरह के कयास लगाये जा रहे हैं.
ओके …जिप अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव खारिज
22 लेट-3- अविश्वास प्रस्ताव खारिज होने के बाद सभागार से निकलती जिप अध्यक्ष.फ्लायर…सदन में कोरम का अभाव, 24 में 11 सदस्य थे उपस्थितअविश्वास प्रस्ताव लानेवाली जिप सदस्य शिल्पा कुमारी व इंदु देवी भी थीं अनुपस्थितपंचायती राज अधिनियम के मुताबिक अब अगले एक वर्ष तक नहीं लाया जा सकता अविश्वास प्रस्तावप्रतिनिधि, लातेहारजिला परिषद अध्यक्ष पूर्णिमा सिंह […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement