14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रकाश पर्व दीपावली आज

22 लेट-1- सजावट की सामग्री की दुकान में ग्राहक, 22 लेट-2- गणेश व लक्ष्मी की मूर्तियां.मूर्ति, मिठाई व सजावटी सामान की खरीदारी को लेकर बाजार में रही भीड़बाजार में 30 रुपये से 800 रुपये तक की लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति प्रतिनिधि, लातेहारप्रकाश पर्व दीपावली 23 अक्तूबर को है. शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में लोग पूजा की […]

22 लेट-1- सजावट की सामग्री की दुकान में ग्राहक, 22 लेट-2- गणेश व लक्ष्मी की मूर्तियां.मूर्ति, मिठाई व सजावटी सामान की खरीदारी को लेकर बाजार में रही भीड़बाजार में 30 रुपये से 800 रुपये तक की लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति प्रतिनिधि, लातेहारप्रकाश पर्व दीपावली 23 अक्तूबर को है. शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में लोग पूजा की तैयारी में जुटे हैं. पूरा शहर केले की थंब से पट गया है. मूर्ति, मिठाई व पूजन सामग्री की खरीदारी को लेकर दुकानों में काफी भीड़ देखी जा रही है. शहर के हर चौक-चौराहे पर गणेश व लक्ष्मी की मूर्तियां बिक रही है. थाना चौक स्थित रंजीत ग्लास स्टोर के संचालक ने बताया कि उनकी दुकान पर 30 रुपये से 800 रुपये तक की मूर्ति उपलब्ध है. वहीं पटाखे की दुकानें भी सजी है. दुकानों में बच्चों की खासी भीड़ देखी जा रही है.लड्डू के भाव आसमान परदीपावली में लड्डू की मांग ज्यादा रहती है. यही कारण है कि शहर में लड्डू का भाव आसमान पर है. बाजार में 80 रुपये से 350 रुपये प्रतिकिलो तक के लड्डू उपलब्ध है. जुआरियों की खैर नहींजिले में दिवाली में हर वर्ष लाखों रुपये का जुआ होता है. लेकिन इस वर्ष पुलिसिया कार्रवाई से जुआरी सहमे हुए हैं. हालांकि ग्रामीण क्षेत्रों में जुआ खेलने का समाचार प्राप्त हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें