धनतेरस पर कितना कारोबारबरतन : 30 लाख रुपयेज्वेलरी : 60 लाख रुपयेवाहन : एक करोड़ रुपये (मोटरसाइकिल, ट्रैक्टर व टेंपो)बिजली के उपकरण-10 लाख रुपये21 लेट-2- सजी बरतन की दुकानप्रतिनिधि, लातेहारजिले में धनतेरस के मौके पर लोगों ने जम कर खरीदारी की. बरतन, ज्वेलरी, ऑटोमोबाइल्स, बिजली के उपकरण व होम एप्लायंस आदि दुकानों में ग्राहकों की भीड़ देखी गयी. सबसे अधिक भीड़ बरतन दुकानों पर दिखी. वहीं ज्वेलरी की दुकानों में महिलाओं की खासी भीड़ देखी गयी. सोने-चांदी के आभूषण की बिक्री खूब हुई. इलेक्ट्रिकल्स उपकरणों यथा टीवी, फ्रिज, वॉशिंग मशीन एवं ऑडियो सिस्टम का बाजार भी ठीकठाक रहा. दोपहिया वाहनों के प्रतिष्ठान में काफी संख्या में ग्राहक देखे गये. साहू मोटर (हीरो) के संचालक राजीव कुमार गुप्ता ने बताया कि धनतेरस के दिन उनके प्रतिष्ठान से 20 वाहन बिके .वहीं रघुवीर इंटरप्राइजेज (बजाज ऑटो) के प्रोपराइटर रघुवीर यादव ने बताया कि उनके प्रतिष्ठान से 12 वाहन की बिक्री हुई. एक अनुमान के मुताबिक धनतेरस पर पूरे जिले में तकरीबन दो करोड़ रुपये का कारोबार हुआ.लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति की बिक्रीधनतरेस के मौके पर लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियों की भी काफी बिक्री हुई. शहर के हर चौक-चौराहे पर मूर्ति की दुकानें सजी है.कई प्रतिष्ठानों ने उत्पाद पर दिया छूटधनतेरस को लेकर दुकानों को आकर्षक ढंग से सजाया गया था. इलेक्ट्रिकल्स दुकानों में सामान का पूरा स्टॉक था. साहू मोटर (हीरो), रघुवीर इंटरप्राइजेज (बजाज), पूजा टीवीएस, रिपब्लिकन मोटर (महिंद्रा), बुधिया एजेंसी ने उत्पादों को आकर्षक ढंग से प्रस्तुत किया था. धनतेरस पर कई प्रतिष्ठानों द्वारा उत्पादों पर आकर्षक छूट दी गयी.
BREAKING NEWS
1….धनतेरस पर बाजार गुलजार
धनतेरस पर कितना कारोबारबरतन : 30 लाख रुपयेज्वेलरी : 60 लाख रुपयेवाहन : एक करोड़ रुपये (मोटरसाइकिल, ट्रैक्टर व टेंपो)बिजली के उपकरण-10 लाख रुपये21 लेट-2- सजी बरतन की दुकानप्रतिनिधि, लातेहारजिले में धनतेरस के मौके पर लोगों ने जम कर खरीदारी की. बरतन, ज्वेलरी, ऑटोमोबाइल्स, बिजली के उपकरण व होम एप्लायंस आदि दुकानों में ग्राहकों की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement