लातेहार: मंडल कारा में विचाराधीन बंदी ललकू उर्फ रामदेव उरांव (उम्र 35 वर्ष) की मौत सदर अस्पताल में इलाज के दौरान हो गयी. वह बालूमाथ थाना क्षेत्र के बड़का गांव का रहने वाला था. बताया जा रहा है कि ललकू उर्फ रामदेव उरांव की तबीयत शुक्रवार की सुबह से ही खराब थी. मंडल कारा में चिकित्सक द्वारा उसका इलाज किया जा रहा था.
तबीयत अधिक खराब होने पर आनन- फानन में जेल कर्मियों ने सदर अस्पताल पहुंचाया. सदर अस्पताल में डॉ लक्ष्मण प्रसाद ने प्राथमिक उपचार किया. इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी. जेलर अश्विनी तिवारी ने बताया कि ललकू उर्फ रामदेव उरांव दो दिन पूर्व बालूमाथ थाना कांड संख्या 105/10 में गिरफ्तार हो कर जेल आया था. अचानक दस्त की शिकायत होने पर उसे सदर अस्पताल में रेफर कर दिया था. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. मृतक के परिजनों ने जेल प्रबंधन पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है.
जांच के लिए दंडाधिकारी नियुक्त : उपायुक्त
रामदेव उरांव की मौत के संबंध में उपायुक्त प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि इसकी जांच की जा रही है. जांच के लिए अनुमंडल पदाधिकारी जीतेंद्र सिंह मुंडा को दंडाधिकारी नियुक्त किया गया है. अंत्यपरीक्षण के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पायेगा.