6कोडपी1,2 चोरों द्वारा बिखेरा गया सामान व जानकारी देते पीड़ित परिवार के सदस्य. —————- चोरों ने बंद घरों को बनाया निशाना, लाखों के जेवरात व नकदी की चोरी ——————- प्रतिनिधि मरकच्चो. थाना क्षेत्र मे एक बार फिर चोरी की घटनाएं होनी शुरू हो गयी हैं. बुधवार की रात चोरों ने थाना क्षेत्र के बेला गांव के तीन घरों का ताला तोड़ नगदी समेत सोना-चांदी के जेवरात, बर्तन आदि की चोरी कर ली़ इसकी कीमत लाखों में बतायी जा रही है़ चोरों ने जिन तीन घरों में चोरी की वह रामदेव दास, अशोक ठाकुर व उमेश ठाकुर की है़ रामदेव दास बेंगलुरु में तथा अशोक ठाकुर व उमेश ठाकुर मुंबई में रहते है़ यहां इनके मकान में ताला लगा रहा रहता है़ चोरी की घटना की जानकारी तब हुई जब सुबह ग्रामीणों ने उक्त लोगों के घरों का ताला टूटा हुआ पाया तथा कमरों को भी खुला हुआ देखा़ पीड़ित रामदेव दास के चाचा हरिहर दास ने बताया कि उनके भतीजे रामदेव के घर लगभग तीन लाख के सोने-चांदी के जेवरात, एक लाख नगद व लगभग एक लाख के बर्तन आदि की चोरी हुई है़ वहीं अशोक ठाकुर की मां नाग देवी ने बताया कि उनके पुत्र के घर का ताला तोड़ पचास हज़ार के जेवरात व लगभग पचास हजार के बर्तन व अन्य सामान की चोरी कर ली गयी है़ चोरों ने उमेश ठाकुर के भी घर का ताला तोड़ पांच हज़ार नगद समेत दस हजार के जेवरात व लगभग पचास हज़ार के बर्तन की चोरी की घटना को अंजाम दिया है़ घटना की जानकारी मरकच्चो पुलिस को दी गई़ इसके बाद एसआई बलिराम प्रसाद पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे तथा पुरे घटनाक्रम की जानकारी ली़ चोरी की घटना से ग्रामीणों में भय व्याप्त है़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है