कोडरमा बाजार. थाना क्षेत्र अंतर्गत लोकाई बलरोटांड़ में नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म कर अश्लील वीडियो बना उसे ब्लैकमेल करते हुए उसका यौन शोषण करने का मामला प्रकाश में आया है. पीड़िता के बयान पर कोडरमा थाना में कांड संख्या 45/25 दर्ज किया गया है़. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी बलरोटांड़ निवासी छोटेलाल यादव पिता स्व. प्रयाग यादव को गिरफ्तार कर लिया है़ आरोपी को मंगलवार को जेल भेज दिया गया़ बताया जाता है कि दर्ज मामले में पीड़िता ने कहा है कि बीते दीपावली के मौके पर जब वह शौच के लिए घर से बाहर निकली, तो बलरोटांड़ निवासी छोटेलाल यादव ने डरा धमका कर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया़ इसके बाद एक दिन पुनः मौका पाकर मेरे घर में घुस गया़, जब मैं हल्ला करने लगी तो उसने मुझे दीपावली के दिन की घटना का आपत्तिजनक वीडियो और तस्वीर दिखाकर धमकी दिया की मेरे अनुसार संबंध बनाते रहो नहीं तो वीडियो वायरल कर देंगे़ भविष्य में शादी भी कर लेंगे, जिससे मैं डर गयी और वह लगातार मुझे ब्लैकमेल कर दुष्कर्म करता रहा़ गत 15 मार्च 2025 को भी जबरन मेरे घर के गोहाल में दुष्कर्म किया. हल्ला सुनकर मेरे घर वाले आये, तब उन्हें पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी. इसके बाद मेरे घर वाले आरोपी युवक के घर गये, तो आरोपी के भाई संतोष यादव, अनिल यादव, चचेरा भाई नीतीश कुमार ने मेरे माता-पिता और भाई के साथ मारपीट की. पुलिस ने आरोपी छोटेलाल यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है़.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है