कोडरमा. ग्रिजली कॉलेज ऑफ एजुकेशन के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वावधान में सात दिवसीय विशेष शिविर शुरू हुआ. शिविर के प्रथम सत्र में लक्ष्य गीत गाकर शिखा और आश्रणी ने स्वयंसेवकों को योग व ध्यान कराया. तत्पश्चात् सभी स्वयंसेवकों ने गोद लिए गांव इंदरवाटांड़ में जाकर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया. सभी स्वयंसेवकों ने सामूहिक भोज का भी आनंद लिया. शिविर के दूसरे सत्र की शुरुआत विनोबा भावे विश्वविद्यालय की अंग्रेजी विभाग की पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ सरिता सिंह, महाविद्यालय की उप निदेशिका डॉ संजीता कुमारी, प्राचार्या डॉ मृदुला भगत, ग्रिजली पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या नीरजा ने संयुक्त रूप से की. स्वयंसेवक रवीना कुमारी, दीप्ति कुमारी, खुशबू कुमारी, लक्ष्मी कुमारी व अन्ना श्री ने अतिथियों का स्वागत किया गया. नैंसी कुमारी, पूर्णिमा कुमारी, खुशबू कुमारी, लक्ष्मी कुमारी व रवीना कुमारी ने झारखंडी लोक नृत्य प्रस्तुत किया. राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी सौरभ शर्मा ने पीपीटी के माध्यम राष्ट्रीय सेवा योजना के क्रियाकलापों को अतिथियों के समक्ष रखा. वहीं मुख्य अतिथि डॉ सरिता सिंह ने राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्य, कार्य व महत्ता की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयंसेवकों का सर्वांगीण विकास करती है. मुख्य अतिथि को महाविद्यालय की उप निदेशिका डॉ संजीता कुमारी ने शॉल व स्मृति चिन्ह तथा राष्ट्रीय योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी सौरभ शर्मा ने पौधा देकर सम्मानित किया गया. धन्यवाद ज्ञापन महाविद्यालय की उप निदेशिका डॉ संजीता कुमारी व संचालन दीप्ति कुमारी ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है