34.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पर्यावरण संरक्षण के लिए जंगल को बचाना अनिवार्य

डोमचांच प्रखंड के ढोढाकोला पंचायत में समर्पण संस्था के द्वारा दो दिवसीय जंगल और वन्यजीव सुरक्षा अभियान का आयोजन किया गया़

ढोढाकोला में जंगल और वन्यजीव सुरक्षा अभियान का आयोजन प्रतिनिधि कोडरमा. डोमचांच प्रखंड के ढोढाकोला पंचायत में समर्पण संस्था के द्वारा दो दिवसीय जंगल और वन्यजीव सुरक्षा अभियान का आयोजन किया गया़ इस अभियान का मुख्य उद्देश्य स्थानीय समुदाय को वन्यजीव संरक्षण और पर्यावरणीय संतुलन के प्रति जागरूक करना था, ताकि वे अपने आसपास के जंगलों और वन्यजीवों की रक्षा में सक्रिय भागीदारी निभा सकें. इस अभियान में पर्यावरणविद् इन्द्रजीत सामंता, समर्पण के परियोजना समन्वयक शंकर लाल राणा और विभिन्न पंचायतों के युवा नेताओं ने भाग लिया़ अभियान के माध्यम से युवाओं ने वन्य जीवों की सुरक्षा, पर्यावरणीय स्थिरता और जैव विविधता को बचाने के लिए महत्वपूर्ण संदेश दिये. पर्यावरणविद् इन्द्रजीत सामंता ने स्थानीय लोगों और युवाओं को जंगलों और वन्य जीवों के महत्व के बारे में जानकारी दी़ उन्होंने बताया कि जंगल पारिस्थितिकी तंत्र का अभिन्न हिस्सा हैं और इसके संरक्षण से न केवल वन्यजीवों की सुरक्षा होती है, बल्कि जलवायु परिवर्तन को नियंत्रित करने में भी मदद मिलती है़ उन्होंने जंगलों की अंधाधुंध कटाई और वन्यजीवों के शिकार जैसी गंभीर समस्याओं पर भी चर्चा की़ समर्पण के परियोजना समन्वयक शंकर लाल राणा ने स्थानीय समुदायों के साथ वन्यजीव संरक्षण पर विस्तार से चर्चा की़ उन्होंने कहा कि सामूहिक प्रयास से ही पर्यावरण संतुलन को बनाए रखा जा सकता है़ वन्यजीवों की सुरक्षा हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है, और यदि हम मिलकर कार्य करें, तो अपने पर्यावरण की रक्षा कर सकते हैं. मौके पर युवाओं ने रैली, नुक्कड़ नाटक औपंचायत के युवा नेताओं ने इस अभियान में अहम भूमिका निभायी. इनके नेतृत्व में जंगल एवं वन्यजीव सुरक्षा को लेकर पंचायत स्तरीय रैली और नुक्कड़ नाटक आयोजित किये गये, जिससे स्थानीय समुदाय को जागरूक किया जा सके़ साथ ही, युवाओं ने पेड़ों में रक्षा सूत्र बांधकर उनकी सुरक्षा की शपथ ली और पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जतायी. इसके अलावा अधिक मात्रा में पौधे उगाने के लिए युवाओं ने बीज बॉल (सीड्स बॉल) भी बनाए़ इस अवसर पर समर्पण संस्था के नवीन कुमार, बिमला देवी, मंगलदेव रजक, निलेश कुमार, नमिता कुमारी, मनीष लहरी, पिंकी देवी, संतोषी देवी, बसंती देवी, लवली कुमारी, कल्पना कुमारी, शालिनी भारती, नेहा कुमारी, अमित कुमार, अनिल कुमार, सुजीत कुमार, दिनेश कुमार, बंटी कुमारी, मनीषा कुमारी, गुड़िया देवी, शीतल कुमारी व अन्य मौजूद थे़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें