11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रभात खबर इंपैक्ट : मेघातरी के दिव्यांगों और असहायों को मिली खाद्य सामग्री

प्रखंड के सुदूरवर्ती इलाका मेघातरी पंचायत के दिव्यांगों की सुध नहीं, संकट में जिंदगी से संबंधित खबर प्रभात खबर में प्रकाशित होने के बाद प्रशासन ने इस गांव की सुध ली. उपायुक्त रमेश घोलप ने मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रशासनिक अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया.

कोडरमा बाजार : प्रखंड के सुदूरवर्ती इलाका मेघातरी पंचायत के दिव्यांगों की सुध नहीं, संकट में जिंदगी से संबंधित खबर प्रभात खबर में प्रकाशित होने के बाद प्रशासन ने इस गांव की सुध ली. उपायुक्त रमेश घोलप ने मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रशासनिक अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया.

Also Read: Coronavirus Pandemic: झारखंड के बोकारो में 2 नये कोरोना पॉजिटिव मिले, राज्य में कोरोना से दूसरी मौत

रविवार को मेघातरी पंचायत पहुंचे गोपनीय प्रभारी सह डीटीओ जयपाल सोय ने न केवल दिव्यांगों व असहायों के बीच खाद्य सामग्री का वितरण किया, बल्कि स्थानीय मुखिया, वार्ड सदस्यों व मुखिया प्रतिनिधि को कड़ी फटकार लगाते हुए इस वैश्विक महामारी में अपने दायित्वों का निर्वहन ईमानदारी पूर्वक पूरा करने का निर्देश दिया.

गोपनीय प्रभारी सबसे पहले मेघातरी पंचायत भवन पहुंचे व सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए 50 दिव्यांगों, गरीबों व असहायों के बीच खाद्य सामग्री का वितरण किया. इसके बाद ताराघाटी, सुग्गी, बिसनीटिकर, चिरकुंडी, करहरिया, बाराकुरा आदि गांवों में पहुंच कर सामग्री वितरण के साथ राशन कार्ड, पेंशन आदि की जानकारी ली. उन्होंने वार्ड सदस्यों को पंचायत के विभिन्न गांवों में रहने वाले दिव्यांगों की सूची बनाने का निर्देश दिया.

उन्होंने कहा कि मेघातरी में रहने वाले दिव्यांगों को हर सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी. सबसे पहले यह देखने का प्रयास किया जा रहा है कि यहां के कितने दिव्यांगों के पास दिव्यांगता प्रमाणपत्र है, किन्हें पेंशन मिलता है. इसकी विन्दुवार सूची बनाने का निर्देश दिया गया है. वहीं एमओ को इस पंचायत का जायजा लेने का निर्देश दिया गया है, ताकि योग्य लोगों का राशनकार्ड बनवाया जा सके. मौके पर विशाल सिंह, वार्ड सदस्य मनोज सिंह, अमर कुमार आदि मौजूद थे.

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel