झुमरीतिलैया. तिलैया थाना परिसर में सोमवार को थाना प्रभारी सह निरीक्षक विनय कुमार के अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई. मौके पर थाना प्रभारी ने कहा कि होली के दिन प्रशासन की कड़ी निगाह रहेगी. पुलिस शहर के चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेगी. असामाजिक तत्वों को बख्शा नहीं जायेगा. बैठक में बीडीओ मनोज कुमार रवि, तिलैया थाना के सुबोध सिंह, सतवीर सिंह, रंजीत रॉय, प्रमोद कुमार, गुलाम जिलानी, अशोक बर्णवाल, ईश्वर मोदी, भाजपा नेता बीरेंद्र सिंह, संतोष यादव, अनुराग सिंह, घनश्याम तुरी, राजू यादव, शमीम उर्फ लड्डू, सलीम मंसूरी आदि मौजूद थे.
होली में हुड़दंगियों पर रहेगी नजर, महुआ शराब के खिलाफ चलेगा अभियान
जयनगर. थाना परिसर में सोमवार को होली और रमजान त्योहार को लेकर उप प्रमुख राजनारायण सिंह की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई. संचालन मुखिया कौशर खान ने किया. मौके पर शांतिपूर्ण ढंग से होली मनाने, हुड़दंगियों पर नजर रखने व अवैध महुआ शराब के खिलाफ अभियान चलाने पर विचार-विमर्श किया गया. साथ ही भाईचारा के साथ त्योहार मनाने पर सहमति बनी. थाना प्रभारी बबलू कुमार सिंह ने कहा कि त्योहार को लेकर महुआ शराब के विरुद्ध छापेमारी की जायेगी. हुड़दंगियों, असामाजिक तत्वों व सोशल मीडिया पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी. कोई भी सोशल मीडिया पर भ्रम फैलाने की कोशिश करेगी, तो उसपर कड़ी कार्रवाई होगी. होली के दिन माह-ए-रमजान का दूसरा जुमा होने को लेकर जुलूस में समय सारणी का विशेष ध्यान रखा जायेगा. बैठक में प्रमुख अंजू देवी, शांति समिति के अध्यक्ष अरमान खान, राजकुमार यादव, सचिव कैलाश राम, अर्चना सिंह, महेश साव, सतीश पांडेय, सलीम खान, अजय यादव, सेराज खान, अशोक सिंह, सरफुद्दीन अंसारी, पप्पू सिंह, सलीम अंसारी, सौरभ सिंह, जहांगीर खान, फैजुल्ला खान, वसी अहमद खान आदि मौजूद थे.
होली में अश्लील गाना नहीं बजाने की अपील
चंदवारा. होली और रमजान को लेकर सोमवार को थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई. मौके पर थाना प्रभारी धनेश्वर कुमार ने कहा कि होली के दिन किसी प्रकार का अश्लील गाना न बजायें. न ही शराब का सेवन कर हुड़दंग मचाये. बीडीओ सुमित कुमार मिश्रा ने कहा कि होली का त्योहार एकजुटता का प्रतीक है. इसे भाईचारे के साथ मनायें. बैठक में प्रमुख मंजू देवी, सांसद प्रतिनिधि प्रवीण कुमार उर्फ बंटी मोदी, विधायक प्रतिनिधि लक्ष्मण यादव, पैक्स अध्यक्ष विजय यादव, पूर्व प्रमुख लीलावती देवी, एसआइ दिलीप मंडल, नीरज कुमार, ब्रह्मदेव प्रसाद, पूर्वी मुखिया प्रतिनिधि संजय दास, मुखिया असगर अंसारी, मनोज पासवान, पूर्व प्रमुख लीलावती देवी, महेंद्र यादव, अब्दुल कुदुस, अनिल दास, बालगोविंद स्वर्णकार, अशोक सिंह, विनोद यादव, महेंद्र यादव, मुखिया प्रतिनिधि मुंशी यादव, मो अनवर, विजय मोदी, वरुण यादव, राजू यादव आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है